CWC Meeting in Patna : राहुल गांधी के सामने परोसा जायेगा 70 डिश, मैक्सिकन, चाइनीज, इटालियन, फ्रेंच के साथ रहेगा बिहार का ये व्यंजन
CWC Meeting in Patna : कांग्रेस का दावा है कि यह बैठक बिहार की राजनीति में सत्ता परिवर्तन की नई शुरुआत कर सकती है. बैठक में कांग्रेस नेता विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे और चुनावी रणनीति तैयार करेंगे, जिसके परिणाम की घोषणा शाम को की जाएगी.
CWC Meeting in Patna : पटना. पटना के सदाकत आश्रम में आयोजित कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में भोजन के खास प्रबंध किये गये हैं. राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे समेत देशभर के 170 से अधिक कांग्रेस नेताओं के लिए 70 प्रकार के व्यंजन परोसने की तैयारी है. बैठक के लिए 30 हजार स्क्वायर फीट का जर्मन हैंगर टेंट तैयार किया गया है. यह पूरी तरह एयरकंडीशन्ड है और इसके अंदर अलग-अलग राज्यों की संस्कृति को पेंटिंग के जरिए दर्शाया गया है. कोलकाता से झूमर और डिजिटल वर्म लाइट मंगाई गई हैं, जिससे पूरा माहौल भव्य नजर आ रहा है.
70 डिश वाला मेन्यू
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान नेताओं के लिए 70 से ज्यादा डिश मेन्यू में शामिल की गई हैं. इसमें मैक्सिकन, चाइनीज, इटालियन और फ्रेंच क्यूजिन होंगे. दक्षिण भारत से आये कांग्रेस के प्रतिनिधियों के लिए दक्षिण भारतीय व्यंजनों में इडली-डोसा भी शामिल रहेगा. कांग्रेस नेताओं के सामने परोसे जानेवाले व्यंजनों में बिहार के भी व्यंजन होंगे, जिस में खास तौर पर लिट्टी-चोखा बनाया जा रहा है, जिसे खासतौर पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी के सामने परोसा जायेगा.
होटल में 175 कमरे बुक
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में आनेवाले कांग्रेस प्रतिनिधियों के लिए पटना के चार बड़े होटलों में 175 कमरे बुक किए गए हैं. इसके अलावा नेताओं के साथ आने वाले स्टाफ के लिए भी छोटे-बड़े होटलों में 300 से अधिक कमरे रिजर्व किए गए हैं. सदाकत आश्रम समेत राजधानी पटना में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क है. सदाकत आश्रम के आसपास सुरक्षाबलों की बड़ी संख्या में तैनाती की गयी है.
