सात दिवसीय महायज्ञ के दौरान रासलीला में उमड़ रही भीड़
patna news: दुल्हिनबाजार. प्रखंड क्षेत्र के ऐनखां गांव में मां देवी प्राण प्रतिष्ठा पर आयोजित श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ व रामकथा के दौरान हो रही रासलीला देखने को लेकर प्रतिदिन दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है.
By VIPIN PRAKASH YADAV |
June 4, 2025 7:14 PM
...
दुल्हिनबाजार. प्रखंड क्षेत्र के ऐनखां गांव में मां देवी प्राण प्रतिष्ठा पर आयोजित श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ व रामकथा के दौरान हो रही रासलीला देखने को लेकर प्रतिदिन दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है. ऐनखां गांव में देवी मंदिर का जीर्णोद्धार ग्रामीणों के सहयोग से कराया गया है. जहां मां देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शिव मंदिर परिसर में ग्रामीणों की ओर से बिक्रम के मुंडेर मठाधीश श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज के सानिध्य में सात दिवसीय रामकथा व लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है. जहां यज्ञ के शुरुआत के दिन से ही प्रतिदिन संध्या के समय से आचार्य उपेन्द्र कृष्ण परासर द्वारा रामकथा व वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा रासलीला का प्रस्तुति की जा रही है. इस दौरान पूरे दिन यज्ञ शाला में पंडितों के मंत्रोच्चारण से वातावरण शुद्ध हो रहा है. साथ ही हवन कुंडों से फैल रही धूप अगरबत्ती के सुगंध से वातावरण खुशबूदार व मनमोहक बन चुका है. वहीं संध्या के समय छह बजे से आचार्य उपेन्द्र कृष्ण परासर द्वारा प्रवचन को सुनने के लिए भीड़ जमा हो रही है. आयोजकों ने बताया कि यज्ञ के समापन के साथ ही कार्यक्रम का समापन 6 जून को होगा. समापन के दिन भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है