जेल से छूटे अपराधी बना रहे थे अपराध की योजना, दो गिरफ्तार
patna news: पटना सिटी. जेल से छूटे अपराधियों की ओर से एकत्रित होकर अपराध की योजना बनाने की सूचना पर मालसलामी थाना पुलिस ने छापेमारी कर दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.
By VIPIN PRAKASH YADAV |
June 1, 2025 11:57 PM
...
पटना सिटी. जेल से छूटे अपराधियों की ओर से एकत्रित होकर अपराध की योजना बनाने की सूचना पर मालसलामी थाना पुलिस ने छापेमारी कर दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि बाकी अंधेरे का लाभ उठा फरार हो गये. पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के पास से एक पिस्टल, चार गोली, चार खोखा और बुलेट बाइक बरामद की है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जेल से छूटे अपराधी बड़े अपराध की योजना से जमुनापुर, धर्मा स्कूल के पीछे गबड़ा के पास एकत्रित हैं. सूचना के बाद एसएसपी, नगर पुलिस अधीक्षक और डीएसपी द्वितीय को सूचना देने के साथ टीम गठित कर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दो अपराधी जमुनापुर ब्रह्म स्थान निवासी विकास कुमार एवं सिमली भट्ठी पर किराये में रहने वाले छोटू उर्फ चाइनीज को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, चार गोली, चार खोखा और बुलेट बाइक बरामद की गयी. अंधेरे में कुछ अपराधी भाग गये जिनकी तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों में विकास के खिलाफ रूपसपुर, अगमकुआं, मालसलामी और रामकृष्ण नगर में चार मामले पहले से दर्ज है. गिरफ्तार चाइनीज के खिलाफ मालसलामी थाना में तीन मामले पहले से दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है