बिहार के विजय वत्स का IPL में हुआ चयन, पंजाब किंग्स की टीम में दिखाएंगे जलवा

विजय वत्स एक शानदार दाहिने हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज हैं. इसके साथ ही वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनका बिहार की रणजी टीम में भी चयन हुआ था

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2023 4:24 PM

बिहार के कई क्रिकेट खिलाड़ी अपनी कड़ी मेहनत और लगन से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ रहे हैं. अब इस सूची में एक और नया नाम जिला स्तर पर पूर्वी चंपारण से क्रिकेट खेलने वाले विजय वत्स का जुड़ गया है. विजय वत्स का चयन आईपीएल के लिए पंजाब किंग्स टीम में हुआ है. चयन से पहले पंजाब किंग्स ने विजय को ट्रायल के लिए भी बुलाया था. विजय वत्स समस्तीपुर के रहने वाले हैं.

बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी करते हैं विजय 

ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि विजय वत्स एक शानदार दाहिने हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज हैं. इसके साथ ही वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन के आधार पर उनका बिहार की रणजी टीम में भी चयन हुआ था. हालांकि उन्हें वहां कोई मुकाबला खेलने का अवसर नहीं मिला है. उन्हें मुश्ताक अली टी-20 सत्र 2018-19 के लिए बिहार टीम के कैंप में जगह मिली थी.

बिहार से पहले झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से खेलते थे

विजय वत्स बिहार से पहले झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से खेलते थे. झारखंड से खेलने के दौरान एक सत्र के लिए भारत के लिए खेलने वाले ईशान किशन विजय के रूम मेट भी थे. विजय ने झारखंड स्टेट के लिए अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी (2013-2014) में अपना जलवा दिखाया था. इसके बाद 2016-17 में भी उन्होंने अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व किया था. इन दोनों टूर्नामेंट में उसने अपनी बल्लेबाजी स्किल से सबको प्रभावित किया था.

श्रीलंका के क्रिकेट क्लब के लिए भी खेले हैं विजय 

झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के लिए लंबे वक्त तक क्रिकेट खेलने के बाद जब विजय को लगा कि बिहार में क्रिकेट का स्तर बेहतर होने लगा है. तो वर्ष 2018 में आगे खेलने के लिए उन्होंने बीसीए से संबंद्ध पूर्वी चंपारण क्रिकेट एसोसिएशन से अपना रजिस्ट्रेशन करवाया. विजय वत्स की बल्लेबाजी से प्रभावित होकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें श्रीलंकाई घरेलू क्रिकेट में भी खेलने के लिए आमंत्रित किया था. जहां एनजी स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर क्लब कोलंबो के लिए खेलते हुए विजय ने अपने प्रदर्शन से खेलप्रेमियों को चौंकाया था.

Next Article

Exit mobile version