COVID 19: पीएमसीएच सहित पटना के इन 18 प्राइवेट अस्पतालों में भी आज से कोरोना का इलाज शुरू, जानें संपर्क नंबर…

पटना: पटना में कोरोना के इलाज के लिए सोमवार को 18 निजी अस्पतालों को इजाजत दे दी गयी है. इससे संबंधित आदेश सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने सोमवार को जारी कर दिया. इन अस्पतालों में मंगलवार से कोरोना मरीजों का इलाज शुरू हो जायेगा.वहीं पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भी आज यानि मंगलवार से कोरोना का इलाज शुरू हो जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2020 5:51 AM

पटना: पटना में कोरोना के इलाज के लिए सोमवार को 18 निजी अस्पतालों को इजाजत दे दी गयी है. इससे संबंधित आदेश सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने सोमवार को जारी कर दिया. इन अस्पतालों में मंगलवार से कोरोना मरीजों का इलाज शुरू हो जायेगा.वहीं पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भी आज यानि मंगलवार से कोरोना का इलाज शुरू हो जाएगा.

Also Read: सड़क दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर पैसे की नहीं हो सकती मांग, जबरन गवाह नहीं बनाने का भी निर्देश जारी
20 से 25% बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित आइसोलेशन वार्ड

डीएम कुमार रवि के आदेश के अनुसार इन तमाम अस्पतालों में कुल बेडों के 20 से 25% बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित आइसोलेशन वार्ड रहेंगे. अन्य बेडों पर सामान्य मरीजों के इलाज की अनुमति दी गयी है. साथ ही जो मरीज अपने खर्च पर इलाज के लिए तैयार होगा, वैसे ही मरीजों को निजी अस्पतालों में भर्ती करने की इजाजत दी जायेगी.

अस्पताल – नंबर

– हाइटेक इमरजेंसी – 8709547571

– जीएस न्यूरोसाइंस- 7903737307

– अरविंद हॉस्पिटल- 9308517988

– मेडिका मगध हॉस्पिटल- 7261894664

– डॉ विमल हॉस्पिटल- 7422198884

– हर्ट हॉस्पिटल प्रा लि- 9608442366

– श्री मुरलीधर मेमोरियल- 9955189419

– अनुप इं.ऑफ ऑथोपेडिक्स – 8227896527

– एएस नर्सिंग होम – 9955189419

– पारस हॉस्पिटल – 7360008351

– क्यूरिस हॉस्पिटल – 7369944144

– महावीर वात्सल्य – 94733667421

– पाल्म ब्यू हॉस्पिटल – 9334284491

– मिडवर्सल हॉस्पिटल – 9679885104

– रूबन मेमोरियल – 8873037800

– तारा नर्सिंग – 8873037311

– बुद्धा कैंसर सेंटर – 7677968298

– नेस्तव हॉस्पिटल – 7360050050

आज से पीएमसीएच में होगा कोरोना मरीजों का इलाज

पटना. पीएमसीएच में मंगलवार से कोरोना मरीजों का इलाज शुरू हो सकता है. यहां 100 बेडों का वार्ड बनाया गया है. राजेंद्र सर्जिकल ब्लाॅक में बने इस वार्ड में कोविड मरीजों के इलाज की सारी सुविधाएं मौजूद रहेंगी. सोमवार शाम तक सारी तैयारियां कर ली गयी हैं. अगर किसी कारण से यहां आज मरीजों को भर्ती नहीं लिया जायेगा तो फिर बुधवार से भर्ती लिया जायेगा. यहां सभी बेडों पर आॅक्सीजन और 20 बेडों पर वेंटीलेटर की सुविधा रहेगी.

दूसरी बीमारियों के मरीजों का होता रहेगा इलाज

पीएमसीएच में भले ही 100 बेड का कोविड 19 वार्ड बन गया है. लेकिन, यहां पूर्व की तरह ही दूसरी बीमारियों के मरीजों का इलाज भी चलता रहेगा. राजेंद्र सर्जिकल ब्लाॅक में दूसरे और तीसरे तल्ले पर न्यूरो, आर्थो, सर्जरी के मरीजों को भर्ती किया जायेगा. इसके अधीक्षक डाॅ बीके कारक ने बताया कि यहां पूर्व की तरह ही ओपीडी चलेगी, दूसरी बीमारी के मरीज भी भर्ती होंगे, इमरजेंसी भी चलती रहेगी और आॅपरेशन भी होंगे.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya