COVID-19 News Update : कोरोना पॉजिटिव एक मरीज कई लोगों को कर सकता है संक्रमित, डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग जरूरी : CM नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संक्रमित व्यक्ति की पूरी चेन और कांटैक्ट को तेजी से चिन्हित करते हुए तत्काल टेस्टिंग कराने का आदेश दिया है. संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को खासतौर से निर्देश दिया कि इस काम में देरी नहीं होनी चाहिए.

By Samir Kumar | April 23, 2020 9:52 PM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संक्रमित व्यक्ति की पूरी चेन और कांटैक्ट को तेजी से चिन्हित करते हुए तत्काल टेस्टिंग कराने का आदेश दिया है. संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को खासतौर से निर्देश दिया कि इस काम में देरी नहीं होनी चाहिए. एक संक्रमित व्यक्ति काफी लोगों को संक्रमित कर सकता है. बिहार में भी अधिकांश मामले इसी तरह के हैं.

हॉटस्पॉट और आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह किया जाये सैनिटाइज

सीएम नीतीश ने कहा कि इसके प्रति लोगों को जागरूक किया जाये. कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न वर्तमान स्थिति पर समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने खासतौर से कहा कि हॉटस्पॉट और आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाये. ताकि इसके संक्रमण को कम किया जा सके.

लोगों को साफ-सफाई के लिए करें प्रेरित

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों को भी आसपास साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित करें. लोगों को इस बीमारी की गंभीरता को समझाना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुशासन को हर हाल में पालन करना होगा, क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग ही इसका एकमात्र प्रभावी उपाये है.

Also Read: Covid-19 Update : बिहार का रोहतास बना कोरोना का नया ‘हाॅटस्पॉट’, मुंगेर में संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार
डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग का बढ़ाया जाये दायरा

इस समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमितों का पता लगाने के लिए पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग का दायरा बढ़ाया जाये. उन्होंने कहा कि जिलों की प्राथमिकता का निर्धारण करते हुए सभी जिलों को डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग शुरू किया जाये, ताकि प्रारंभिक अवस्था में ही उनके लक्षणों के आधार पर उन्हें चिन्हित कर समुचित चिकित्सा उपलब्ध करायी जा सके.

Also Read: UP COVID-19 Update : 20 से अधिक कोरोना केस वाले जिलों में वरिष्ठ अधिकारी भेजे जाएं : सीएम योगी
लॉकडाउन का पालन करना जरूरी

सीएम ने कहा कि प्रभावित जिलों में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग से अब तक हुए सर्वे में जितनी जानकारी मिली है, उससे यह पता चलता है कि अन्य बीमारियों में भी काफी कमी आयी है. लोगों को यह समझना होगा कि लॉकडाउन का पालन करने से न सिर्फ कोरोना से बल्कि अन्य बीमारियों से भी वे सुरक्षित रह सकते हैं. कोरोना से डरना नहीं है. बल्कि, सचेत रहना है. लोगों को यह समझना होगा कि वह जहां हैं, वहीं सुरक्षित हैं. इस दौरान मुख्य सचिव ने पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की स्थिति, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उठाये जा कदमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

Also Read: 14 लाख लोगों को अनाज देने के लिए केंद्र ने बिहार सरकार से मांगी सूची

Next Article

Exit mobile version