382 प्रधान शिक्षकों की हुई काउंसेलिंग

बीपीएससी परीक्षा से पास प्रधान शिक्षकों की काउंसेलिंग गुरुवार को डीआरसीसी पटना में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 2:45 AM

पटना.

बीपीएससी परीक्षा से पास प्रधान शिक्षकों की काउंसेलिंग गुरुवार को डीआरसीसी पटना में हुयी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकमल ने बताया कि गुरुवार को चार सौ प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग के बुलाया गया था, जिसमें 382 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के दौरान मूल कागजातों की जांच की गयी. इनमें से 12 अभ्यर्थियों का काउंसेलिंग विभिन्न कारणों से नहीं हो पाया और कुछ अनुपस्थित रहे. भीड़ से बचने के लिए सभी अभ्यर्थियों को अलग-अलग स्टाल निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है