बिहार में आज मिले कोरोना के 349 नये मरीज, कुल संख्या बढ़कर 11,460 हुई

पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के छह नये मामले सामने आने के बाद मृतकों की संख्या 84 हो गयी है, वहीं राज्य में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 349 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 11460 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी. राज्य में इस समय कोरोना वायरस के 2880 मरीजों का इलाज चल रहा है, वहीं 8488 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं.

By Agency | July 4, 2020 5:17 PM

पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के छह नये मामले सामने आने के बाद मृतकों की संख्या 84 हो गयी है, वहीं राज्य में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 349 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 11460 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी. राज्य में इस समय कोरोना वायरस के 2880 मरीजों का इलाज चल रहा है, वहीं 8488 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं.

इससे पहले शुक्रवार देर रात को जारी बुलेटिन के अनुसार, ‘‘बिहार में कोविड-19 के 197 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 11,111 हुई थी.” इसमें बताया गया है कि इस महामारी से छह और लोगों की मौत हो गयी. जिसके बाद राज्य में अब तक कुल 84 लोग संक्रमण से जान गंवा चुके हैं. राज्य के सभी 38 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आए हैं.

बुलेटिन के मुताबिक सबसे अधिक संक्रमण के मामले पटना (1016), भागलपुर (552), मधुबनी (490), बेगूसराय (476), सीवान (467), मुजफ्फरपुर (398), मुंगेर (377), समस्तीपुर (365), रोहतास (362) और कटिहार (350) जिलों में हैं. बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 के लिए कुल दो लाख 43 हजार 167 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

इससे पहले बिहार में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी एक बयान में कहा गया कि पूर्वी चम्पारण जिले में दो मौतें हुई जबकि कैमूर, नालंदा, पश्चिमी चम्पारण और पटना में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

बयान में कहा गया है कि राज्य में अब उपचाराधीन मामलों की संख्या 2,615 है, जबकि अभी तक कुल 8,211 मरीज ठीक हो चुके हैं. बयान के अनुसार अभी तक कुल 2,43,167 नमूनों की जांच की गयी है. इसमें से 7,187 नमूने जांच के लिए बृहस्पतिवार से एकत्रित किये गये.

Posted by Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version