Coronavirus In Bihar: एम्स में प्रसिद्ध डॉक्टर समेत छह मरीजों की मौत, एनएमसीएच में भी चार की गई जान…

पटना : एम्स में सोमवार को आरा के प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ कल्याण कुमार समेत छह लोगों की मौत कोरोना से हो गयी है. मूल रूप से मुजफ्फरपुर के रहने वाले प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ कल्याण कुमार पिछले 40 सालों से आरा के शाहपुर पट्टी में रह रहे थे और पटना के भट्टाचार्य में भी उनका आवास था. 72 वर्षीय डाॅ कल्याण कुमार आरा में जाने माने चिकित्सक थे. वहीं नये मरीजों में 29 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. वहीं एनएमसीएच में भी चार कोरोना संक्रमितों की जान गई है.

By Prabhat Khabar | July 21, 2020 6:09 AM

पटना : एम्स में सोमवार को आरा के प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ कल्याण कुमार समेत छह लोगों की मौत कोरोना से हो गयी है. मूल रूप से मुजफ्फरपुर के रहने वाले प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ कल्याण कुमार पिछले 40 सालों से आरा के शाहपुर पट्टी में रह रहे थे और पटना के भट्टाचार्य में भी उनका आवास था. 72 वर्षीय डाॅ कल्याण कुमार आरा में जाने माने चिकित्सक थे. वहीं नये मरीजों में 29 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. वहीं एनएमसीएच में भी चार कोरोना संक्रमितों की जान गई है.

Also Read: COVID 19: पीएमसीएच सहित पटना के इन 18 प्राइवेट अस्पतालों में भी आज से कोरोना का इलाज शुरू, जानें संपर्क नंबर…
इन मरीजों की हुई मौत…

एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में पटना सिटी के 66 साल के वृद्ध, बक्सर के 55 साल के व्यक्ति, बख्तियारपुर की 65 वर्षीया वृद्धा महिला, आरपीएस मोड़ के 78 वर्षीय वृद्ध, कैमुर के 40 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत हो गयी है. वहीं सोमवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 29 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी जिसमें पटना के 16 व्यक्ति, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, औरंगाबाद, सीवान, नवादा, अररिया के मरीज शामिल हैं.

एनएमसीएच में चार संक्रमित मरीजों की मौत

पटना के एनएमसीएच में कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को एक-एक कर चार संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी. जबकि, रविवार देर रात एक संदिग्ध मरीज की भी मौत हो गयी. अस्पताल के अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा व एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया जिन मरीजों की मौत हुई है.

संक्रमित मरीज गंभीर बिमारियों से थे ग्रसित…

इसमें संक्रमित मरीजों में गंभीर स्थिति में 19 जुलाई रविवार को भर्ती हुए एजी कॉलोनी शास्त्री नगर पटना के 58 वर्षीय अधेड़, कोतवाली मुंगेर निवासी 76 वर्षीय वृद्ध शामिल हैं. इनके अलावा 16 जुलाई को भर्ती सासाराम रोहतास के 75 वर्षीय वृद्ध व 17 जुलाई को भर्ती दरियापुर सब्जीबाग पटना के 57 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी है. अधीक्षक ने बताया कि पटना के एजी कॉलोनी निवासी मृतक हाइबीपी, मधुमेह व यक्ष्मा से पीड़ित थे. दरियापुर पटना के मृतक हृदय रोग से पीड़ित मरीज थे. मुंगेर निवासी मृतक भी हृदय रोग व सासाराम निवासी मृतक अस्थमा व हाइपरटेंशन से पीड़ित थे.

एम्स में 17 लोगों ने कोरोना को दी मात, लौटे घर

इसके अलावा एम्स में 17 लोगों ने कोरोना को मात दे दी जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं पटना की प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मंजू गीता मिश्रा की बेटी डॉ प्रज्ञा मिश्रा और महिला आयोग की सदस्या उषा विद्यार्थी भी पटना एम्स में भर्ती हुई हैं जिनका कोरोना का इलाज चल रहा है.

पीएमसीएच में तीन डाॅक्टर समेत 14 पॉजिटिव पाए गए

पीएमसीएच में सोमवार को हुई आरटीपीसीआर व एंटीजन जांच से कुल 28 पाॅजिटिव केस सामने आये हैं. इनमें से 14 पीएमसीएच के हैं. इनमें भी तीन डाॅक्टर हैं. डाॅक्टरों में एक माइक्रोबायोलाॅजी विभाग में प्रतिनियुक्त डाॅक्टर हैं. वहीं दो अन्य डाॅक्टर पति-पत्नी हैं. साथ ही भर्ती मरीज और अन्य कर्मी भी पाॅजिटिव आये हैं. आरटीपीसीआर से सोमवार को 294 सैंपल वहीं रैपिड एंटीजन किट से 125 सैंपलों की जांच हुई.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version