बिहार में कोरोना ब्लास्ट, पटना एम्स के डॉक्टर-नर्स समेत निकले 6 नये केस मरीज
Corona in Bihar: एम्स की ओर से जारी रिपोर्ट में एक महिला डॉक्टर व दो महिला नर्स, एनएमसीएच में दो मरीज व एक आरपीएस मोड़ के व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
Corona in Bihar: पटना. बिहार में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा है. पिछले 24 घंटे में अकेले पटना में अब तक छह नये कोरोना के मरीज मिले. अब पटना जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 9 हो गई है. पीड़ितों में एम्स का एक महिला डॉक्टर, एक महिला नर्स और एक कर्मी भी शामिल है. तीनों का इलाज एम्स के सीनियर डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है. इसके अलावा एनएमसीएच में भी दो मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
होम आइसोलेशन में कई मरीज
सर्दी, खांसी, बुखार व दर्द के लक्षण पर सभी पीड़ितों की कोरोना जांच कराई गई थी. शहर के आरपीएस मोड़ स्थित एक 42 वर्षीय पुरुष भी पॉजिटिव पाया गया. राजा बाजार स्थित एक निजी लैब में मरीज ने करना जांच कराई थी. उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि एम्स की ओर से जारी रिपोर्ट में एक महिला डॉक्टर व दो महिला नर्स, एनएमसीएच में दो मरीज व एक आरपीएस मोड़ के व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि इनमें तीन को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. बाकी मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
अस्पतालों में विशेष तैयारी
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पटना समेत बिहार के अन्य जिले के मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों में सतर्कता बढ़ा दी गई है. आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर आईजीआईएमएस में ऑक्सीजन के 12 बेड और आईसीयूके तीन बेड कोरोना मरीजों के लिए सुरक्षित रखें गए हैं. कोरोना मरीजों के लिए इलाज के लिए एक डेडिकेटेड डॉक्टरों की क्विक रिस्पॉन्स टीम गठित की गई है.
Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन
