जनप्रतिनिधि समेत दो सौ अज्ञात पर प्रशासन ने दर्ज कराया केस
patna news: फुलवारीशरीफ . हारुन नगर सेक्टर 2 मुख्य द्वार पर गेट लगाने को लेकर हुए विवाद में प्रशासन ने जनप्रतिनिधि समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
फुलवारीशरीफ . हारुन नगर सेक्टर 2 मुख्य द्वार पर गेट लगाने को लेकर हुए विवाद में प्रशासन ने जनप्रतिनिधि समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इसके अलावा दोनों पक्षों ने फुलवारीशरीफ थाना में एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. पटना के वरीय पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में दोनों इलाकों पर हारुन नगर सेक्टर 2 के गेट पर व चौहरमल नगर इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है, ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे. हारुन नगर मुख्य द्वार पर लोहे का गेट लगाने के बाद मंगलवार को हुए पथराव व सड़क जाम की घटना के बाद तनावपूर्ण हालात में प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में हालात पर काबू पा लिया. फिलहाल मुख्य द्वार पर लगाया गया लोहे का गेट को प्रशासन ने ज्यों का त्यों क्यों छोड़ दिया है. पटना जिला प्रशासन के अधिकारियों व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि हारुन नगर में गेट लगाया जाना अवैध है और गैरकानूनी है. पुलिस प्रशासन ने हारुन नगर के लोगों का यह दलील करने से साफ इनकार कर दिया है कि आम रास्ता नहीं है कॉलोनी के लोगों की जमीन से बना रास्ता है. फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष मशहूर हैदरी ने बताया कि बवाल आराधक स्थिति पैदा करने विधि व्यवस्था भंग करने पुलिस पर पथराव करने संबद्ध अन्य समस्याओं को लेकर पुलिस ने वहां कई जन प्रतिनिधि समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया है. सीसीटीवी फुटेज वीडियोग्राफी के जरिए बवाल करने वाले लोगों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा दोनों पक्षों से भी एक दूसरे परिवार आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया है जिसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
