“अभद्र टिप्पणियां हमारी नेता सोनिया गांधी …” PM Modi की मां के अपमान पर कांग्रेस का पलटवार
Congress Stands on PM Modi Mother Row: प्रधानमंत्री मोदी की मां पर कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि कांग्रेस गांधीवादी विचारधारा से जुड़ी है और किसी भी प्रकार की हिंसा का विरोध करती है. उन्होंने SIR विवाद और सोनिया गांधी पर हुई टिप्पणियों का जिक्र करते हुए राजनीति में शालीनता बनाए रखने की अपील की और मुद्दे को संवेदनाओं से जोड़ने की कोशिश की.
PM Modi Mother Abused Congress Statement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी पर बिहार की राजनीति में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इस बीच, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस गांधीवादी विचारधारा से जुड़ी पार्टी है और किसी भी प्रकार की हिंसा, चाहे वह शारीरिक हो या शाब्दिक, उसका विरोध करती है.
एक दूसरे को खोज रहे हैं मां-बेटे: राजेश राम
राजेश राम ने कहा, “हम गांधी के अनुयायी हैं और इसलिए हिंसा का किसी भी रूप में समर्थन नहीं कर सकते. जिस तरह की शाब्दिक हिंसा हुई है, उसका हम विरोध करते हैं.” हालांकि उन्होंने साथ ही यह भी जोड़ा कि इस मुद्दे पर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज कई मां अपने बेटों को और कई बेटे अपनी मां को खोज रहे हैं. ऐसे में यह भी याद रखना होगा कि विशेष सर्वेक्षण रिपोर्ट (SIR) के दौरान कई लोगों ने भावुक होकर कहा था कि उनकी मां को ‘कागज पर मार दिया गया.’
#WATCH | पटना, बिहार: प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अपनी मां के खिलाफ अपमानजनक शब्दों पर प्रतिक्रिया देने पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, "…हम गांधीवादी विचारधारा से जुड़े हुए हैं और हम गांधी के अनुयायी हैं। हम शारीरिक हिंसा के साथ-साथ शाब्दिक हिंसा के खिलाफ भी हैं… जो… pic.twitter.com/mvkoOtCcbO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2025
सोनिया गांधी पर हुई टिप्पणियों का किया जिक्र
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इन पीड़ित परिवारों की भावनाओं को भी समझना जरूरी है. उन्होंने इशारा किया कि मां का मुद्दा केवल राजनीतिक विमर्श तक सीमित न होकर सामाजिक और मानवीय संवेदनाओं से भी जुड़ा है. राजेश राम ने प्रधानमंत्री मोदी की मां पर की गई कथित टिप्पणी से दूरी बनाते हुए कहा कि कांग्रेस ऐसी भाषा को उचित नहीं मानती. हालांकि उन्होंने यह भी याद दिलाया कि अतीत में कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी के खिलाफ भी कई बार अभद्र टिप्पणियां की गईं, लेकिन तब सत्ता पक्ष ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई.
Also read: PM Modi की मां के अपमान पर गरमाई बिहार की सियासत, डिप्टी CM ने विपक्ष पर साधा निशाना
कांग्रेस ने की भावनाओं से जोड़ने की कोशिश
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति में शालीनता और संवाद की गरिमा बनी रहनी चाहिए. उन्होंने अपील की कि सत्ता और विपक्ष, दोनों पक्ष ऐसी भाषा का इस्तेमाल न करें जिससे समाज में कटुता बढ़े. इस तरह, कांग्रेस ने जहां एक ओर पीएम मोदी की मां पर की गई टिप्पणी से असहमति जताई, वहीं दूसरी ओर इस बहस को अलग नजरिए से देखते हुए इसे सामाजिक न्याय और संवेदनाओं से जोड़ने का प्रयास किया.
