सीबीएसइ : पटना में स्टेम शिक्षा पर आज और कल होगा सम्मेलन

राष्ट्रीय शिक्षक सम्मेलन 2025 का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसइ) की ओर से पटना में 12 और 13 सितंबर को किया जायेगा

By ANIKET TRIVEDI | September 11, 2025 8:46 PM

संवाददाता, पटना राष्ट्रीय शिक्षक सम्मेलन 2025 का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसइ) की ओर से पटना में 12 और 13 सितंबर को किया जायेगा. बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में इसमें 1000 शिक्षक और प्राचार्य भाग लेंगे. इसकी मेजबानी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पटना (सीबीएसइ) की ओर से किया जा रहा है. इसमें देश के साथ विदेशों में भी चल रहे सीबीएसइ के मान्यता प्राप्त स्कूलों के 1000 शिक्षक और प्राचार्य भाग लेंगे. यह सम्मेलन वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से और स्कूलों में स्टेम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों को दक्ष बनाने के लिए आयोजित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है