सीएम माफी मांग कर उदाहरण पेश करें

राष्ट्रगान का मुद्दा बनाकर विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की.

By RAKESH RANJAN | March 22, 2025 1:24 AM

बोले तेजस्वी संवाददाता,पटना राष्ट्रगान का मुद्दा बनाकर विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राष्ट्रगान के अपमान को लेकर माफी मांगकर एक उदाहरण सेट कर सकते हैं. ऐसा नहीं करने के बाद वे दूसरा उदाहरण बन जायेंगे. विधानसभा परिसर में शुक्रवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि वह हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को बख्श दीजिए. कल जो भूल की, उसको लेकर आप माफी मांग लीजिए. राष्ट्रगान के अपमान से लेकर कोई बड़ी बात नहीं हो सकती है. इसके लिए सदन में कार्यस्थगन प्रस्ताव लाया गया था. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम हैं. नौजवान लाठी खा रहे हैं. मजदूर पलायन कर चुके हैं. यह सरकार खटारा है. उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री को बड़ा दिल दिखाना चाहिए. अगर भूलचूक होती है, तो पुराने लोग हैं, उनको माफी मांगनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है