स्पेस वर्ल्ड का रोमांचक अनुभव, पटना तारामंडल में आज VR थिएटर का उद्घाटन करेंगे सीएम नीतीश कुमार
Patna Taramandal: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना तारामंडल में वर्चुअल रियलिटी थिएटर और एस्ट्रो पार्क का उद्घाटन करेंगे. साथ ही एस्ट्रो पार्क, मोबाइल साइंस एग्जीबिशन बस, इंटर्नशिप पोर्टल और ऑब्जर्वेटरी डोम का भी शुभारंभ किया जाएगा.
Patna Taramandal: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना तारामंडल में वर्चुअल रियलिटी थिएटर और एस्ट्रो पार्क का उद्घाटन करेंगे. साथ ही एस्ट्रो पार्क, मोबाइल साइंस एग्जीबिशन बस, इंटर्नशिप पोर्टल और ऑब्जर्वेटरी डोम का भी शुभारंभ किया जाएगा.
जर्मनी से मंगाया गया खास 3D डोम
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्चुअल रियलिटी थिएटर में जर्मनी से मंगाया गया एक खास 3D डोम स्क्रीन लगाया गया है. इस स्क्रीन के माध्यम से तारों और ग्रहों की दुनिया को बेहतर ढंग से प्रदर्शित किया जाएगा. इस VR थिएटर को लगभग 5.59 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है.
सिम्युलेटर कुर्सियों की व्यवस्था
दर्शकों को इस थिएटर में 3डी और 4डी का आनंदमय अनुभव मिलेगा. इसके लिए 25 सीटों वाली खास सिम्युलेटर कुर्सियों की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा वीआर हेडसेट की मदद से लोग रोलर कोस्टर राइड, पानी के भीतर जाने का अहसास और कंपन जैसी गतिविधियों का भी अनुभव कर सकेंगे.
3डी साउंड सिस्टम भी लगा
यहां 3डी साउंड सिस्टम भी लगाया गया है. यह साउंड सिस्टम दर्शकों को अंतरिक्ष में होने का एहसास कराएगा. उन्हे ऐसा लगेगा जैसे वे खुद अंतरिक्ष में हों. यहां आने वाले दर्शकों को एक्टिव थ्रीडी ग्लास भी दिए जाएंगे, जिससे उनका अनुभव और भी प्रभावशाली होगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सोविनियर शॉप में मिलेगी स्पेस सूट और ड्रोन
बता दें कि तारामंडल परिसर में सोविनियर शॉप भी तैयार किया गया है. इस दुकान में विज्ञान से जुड़े उपकरण, विभिन्न विषयों की किताबें, स्पेस सूट, ड्रोन, साइंटिफिक मॉडल और बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक खिलौनों की भी व्यवस्था रहेगी. इसका मुख्य लक्ष्य बच्चों और युवाओं में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न करना है. लोगों को यह एक विज्ञान के मेले जैसा दिखेगा, जहां हर तरफ सिर्फ विज्ञान से जुड़ी चीजें ही दिखेंगी.
इसे भी पढ़ें: अब नहीं चलेगी नियमों की अनदेखी, बिहार के छोटे निजी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की सख्ती
