Photos: दुर्गा मां की शरण में सीएम नीतीश, शितला माता मंदिर, छोटी और बड़ी पटनदेवी मंदिर जाकर की पूजा

CM Nitish Kumar: आज नवरात्रि की महाअष्टमी का दिन है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज इस शुभ अवसर पर शितला माता मंदिर, छोटी पटनदेवी और बड़ी पटनदेवी जाकर पूजा अर्चना की. माता रानी से आशीर्वाद लेकर राज्य की सुख, शांति, समृद्धि और प्रगति की कामना की.

By Preeti Dayal | September 30, 2025 2:32 PM

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नवरात्रि की महाअष्टमी के दिन अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर और छोटी पटनदेवी मंदिर में भी जाकर मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना की.

सबसे पहले सीएम नीतीश ने माता शीतला मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की. इसके बाद मुख्यमंत्री बड़ी पटन देवी मंदिर पहुंचे और माता का आशीर्वाद लिया.

यही नहीं, वे सीधे पटना सिटी के ऐतिहासिक मारूफगंज स्थित बड़ी देवी जी मंदिर भी पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री ने विधिवत पूजा कर माता का आशीर्वाद लिया और वहां से रवाना हो गए.

मालूम हो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर साल नवरात्रि के दौरान पटना और पटना सिटी के कई प्रमुख मंदिरों में जाकर माता रानी का आशीर्वाद लेते हैं. इस दौरान वे मां दुर्गा की प्रतिमाओं के दर्शन कर राज्य की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं.

खासतौर पर मारूफगंज की बड़ी देवी जी के दरबार में मुख्यमंत्री का आना वर्षों से परंपरा बन चुका है. इस मौके पर राज्यपाल और कई मंत्री भी देवी जी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

Also Read: Bihar Ka Mausam: अगले दो से तीन घंटे में 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बिजली चमकने और ठनका गिरने की चेतावनी