पहली-दूसरी किस्त लेने वाले लाभार्थियों को देना होगा यूसी
उद्योग विभाग ने सीएम उद्यमी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में प्रथम और द्वितीय किस्त प्राप्त लाभार्थियों से आग्रह किया है कि वह पांच अप्रैल तक अपने उपयोगिता प्रमाणपत्र(यूसी) सीएम उद्यमी योजना के पोर्टल पर अपलोड कर दें.
सीएम उद्यमी योजना संवाददाता,पटना उद्योग विभाग ने सीएम उद्यमी योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में प्रथम और द्वितीय किस्त प्राप्त लाभार्थियों से आग्रह किया है कि वह पांच अप्रैल तक अपने उपयोगिता प्रमाणपत्र(यूसी) सीएम उद्यमी योजना के पोर्टल पर अपलोड कर दें. इसके लिए पोर्टल खुला हुआ है. जानकारी के मुताबिक विभाग ने कहा कि उद्यमियों को चाहिए कि वह उपयोगिता प्रमाणपत्र समय पर उद्यमी पोर्टल पर अपलोड कर दें, ताकि वह किसी भी असुविधा से बच सकें. विभाग चाहता है कि जिन उद्यमियों ने उत्पादन कार्य शुरू कर दिया है, वह अपनी यूनिट संचालन की स्थिति के बारे में सीधे तौर पर जानकारी दें. विभाग एक सर्वे भी करा रहा है. विभाग की मंशा है कि यह योजना किसी भी हालत में वित्तीय अनियमितता की भेंट न चढ़ जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
