दिल्ली एयरपोर्ट पर चिराग पासवान हुए बीमार, इस वजह से आने वाले थे बिहार

Chirag Paswan: लोजपा रामविलास के स्थापना दिवस पर चिराग पासवान पटना आने वाले थे, लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर उनकी तबीयत बिगड़ गई. वे वापस लौट गए और दिल्ली से ही ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित किया. चिराग ने संगठन को मजबूत करने, संकल्प पत्र लागू करने और जनता की समस्याओं पर ध्यान देने की बात कही.

By Paritosh Shahi | November 28, 2025 3:28 PM

Chirag Paswan: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास ने शानदार प्रदर्शन किया. 29 सीटों पर चिराग ने उम्मीदवार उतारे. इसमें से उनके 19 उम्मीदवार जीत गए. शुक्रवार को पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पटना आने वाले थे, लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. इसके बाद वे वापस अपने आवास लौट गए. इस बारे में जानकारी पार्टी के बिहार प्रभारी अरुण भारती ने दी.

ऑनलाइन किया संबोधित

पटना नहीं पहुंच पाने के बावजूद चिराग पासवान ने दिल्ली से ही ऑनलाइन जुड़कर स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पार्टी के संकल्प पत्र को जमीन पर उतारना और संगठन को मजबूत बनाना उनकी प्राथमिकता है.

सीएम नीतीश और पीएम मोदी को किया धन्यवाद

चिराग ने बिहार में एनडीए को मिली बड़ी जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व के प्रति धन्यवाद जताया. उन्होंने बताया कि पार्टी के सभी 19 विधायक जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा एक्टिव रहेंगे. पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लोजपा के सांसद, विधायक, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पार्टी नेता शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें: बिहार पंचायत चुनाव 2026 में होगा बड़ा फेरबदल, सामान्य सीटें आरक्षित बनेंगी और आरक्षित सीटें सामान्य, नया अनुपात क्या होगा