पटना के एक घर में लगी भीषण आग, झुलसा 3 वर्ष का मासूम, अस्पताल में चल रहा इलाज

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि पिता काम पर गये थे. वहीं मां छत पर कपड़ा सुखाने के लिए फैलाने गयी थी. कमरा में बच्चा सो रहा था. तभी अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपट तेज हो गयी

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2023 6:24 PM

पटना. घर के कमरे में लगी आग से एक तीन वर्ष का बच्चा झुलस कर जख्मी हो गया है. जख्मी बच्चे को परिजनों ने उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. अगलगी की घटना में घरेलू सामान जल कर नष्ट हो गये हैं. घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के मोगलपुरा पुलिस चौकी के समीप की है. घटना के संबंध में स्थानीय निवासियों ने बताया कि मो. मेहताब के घर में आग लगी थी. इस घटना में उसका तीन वर्षीय पुत्र मो. जैन का हाथ, पैर सिर के पास झुलस गया है. जख्मी बच्चे को परिवार के लोग एनएमसीएच ले गये. वहां से बेहतर इलाज के लिए निजी उपचार केंद्र लाये.

फायर बिग्रेड ने आग पर पाया काबू

सुबह साढ़े 11 बजे घटी घटना के संबंध में परिजनों व स्थानीय लोगों ने बताया कि पिता काम पर गये थे. वहीं मां छत पर कपड़ा सुखाने के लिए फैलाने गयी थी. कमरा में बच्चा सो रहा था. तभी अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपट तेज हो गयी. इसी बीच स्थानीय लोगों और पड़ोसियों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड और पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर फायर बिग्रेड की एक बड़ी और दो छोटी यूनिट पहुंची और आग को बुझाया.

आग की लपटों में जले घर के सामान

फायर ऑफिसर गयानंद सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही भेजी गयी तीन यूनिट ने आग पर काबू पा लिया. घटना स्थल पर पहुंचे फायर कर्मी प्रभात कुमार सिंह और खाजेकलां थाना के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर अजरुन सिंह ने बताया कि अगलगी की घटना में घरेलू सामान पंखा, फ्रिज, पलंग, कपड़ा और रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले सामान जल गये हैं. आग की लपटों के बीच ही बच्चे को निकाल लिया गया. आग की लपटों को देख वहां अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी थी.

Next Article

Exit mobile version