छठ पर्व पर यात्रियों को राहत, इस राज्य से बिहार के लिए शुरू हुई एसी बस सेवा, जानें रूट और टाइमिंग
Chhath Puja 2025: छठ पर्व के लिए हरियाणा से बिहार आने वाले लोगों के लिए सरकार ने विशेष व्यवस्था की है. इस कड़ी में हरियाणा से बिहार के कई राज्यों के लिए एसी बस सेवा शुरू की जा रही है.
Chhath Puja 2025: छठ पर्व को लेकर बिहार के प्रवासी विभिन्न राज्यों से घर आने को बेताब हो रहे हैं. लोगों की यात्रा को आसान बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने विशेष कोशिश की है. बिहार सरकार के अनुरोध पर हरियाणा सरकार ने विशेष एसी बस सेवाएं शुरू की हैं. ये बसें पूर्णिया, मधुबनी, बेगूसराय, पटना और गया जैसे प्रमुख शहरों के लिए चलेंगी.
लंबे रूट का रखा गया ध्यान
इसकी जानकारी परिवहन मंत्री अनिल विज ने दी. उन्होंने बताया बिहार सरकार के पत्र के बाद यह फैसला लिया गया, क्योंकि हरियाणा में काम करने वाले बिहार के लोग छठ पर्व पर बड़ी संख्या में लौट रहे हैं. एसी बसें लंबे रूट को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही हैं. इससे लोगों की यात्रा आरामदायक और सुरक्षित होगी.
टर्न-वाइज चलेंगी 14 बसें
विज का कहना है कि हमारा मकसद श्रद्धालु को समय पर और सुखद सफर कराना है. यह बस सेवा बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम और निजी ऑपरेटरों के पीपीपी मॉडल पर चल रही है. इसमें से 14 बसें टर्न-वाइज संचालित की जाएंगी.
30 नवंबर तक मिलेगी सेवा
जानकारी के अनुसार ये बसें 30 नवंबर तक चलेगीं और यात्रियों को ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी मिलेगी. यात्री BSRTC की वेबसाइट या ऐप के माध्म से सीट बुक कर सकते हैं. बिहार से सहरसा, पूर्णिया और मधुबनी जैसे इलाकों के बहुत सारे लोग हरियाणा के अंबाला, पानीपत और गुरुग्राम जैसे शहरों में मजदूरी या नौकरी करते हैं. यह सेवा इन लोगों के लिए वरदान की तरह साबित होगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रूट और टाइमिंग
बता दें कि अंबाला से पूर्णिया के लिए दो बसें, एक शाम 4 बजे और दूसरी 4:30 बजे रवाना होगी. वहीं, अंबाला से मधुबनी के लिए बस शाम 5 बजे बस रवाना होगी. पानीपत से मधुबनी के लिए कुल तीन बसें दोपहर 12 बजे, 3 बजे और शाम 5 बजे चलेंगी. इस कड़ी में गुरुग्राम के राजीव चौक से बेगूसराय के लिए शाम 5 बजे, पटना के लिए 6 बजे और गया के लिए 7 बजे बसें खुलेंगी. ये बसें एसी की सुविधा से लैस हैं. यात्रा के दौरान पानी, स्नैक्स और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. टिकट की कीमतें किफायती हैं, ताकि हर वर्ग के यात्री आसानी से सफर कर सके.
इसे भी पढ़ें: Bihar Train News: छठ पर्व पर बिहार आना हुआ आसान, इस शहर से तीन दिनों में चलेंगी 77 ट्रेनें
