दिवाली-छठ पर बिहार आने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, इस दिन से दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन
Bihar News: बिहार के यात्रियों को त्योहारी सीजन में बड़ी राहत मिली है. रेलवे ने बरौनी से राजस्थान के सांगरिया तक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन 20 सितंबर से 27 दिसंबर तक हर हफ्ते चलेगी और दिवाली-छठ में सफर को आसान बनाएगी.
Bihar News: बिहार से बाहर त्योहारों पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे ने बरौनी जंक्शन से राजस्थान के सांगरिया तक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह सेवा 20 सितंबर से शुरू होकर 27 दिसंबर तक जारी रहेगी. ट्रेन सप्ताह में एक बार चलेगी और कुल 15 फेरे लगाएगी.
ट्रेन नंबर 05211 बरौनी-सांगरिया स्पेशल
बरौनी से चलने वाली ट्रेन नंबर 05211 हर शनिवार शाम 4:10 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6:30 बजे सांगरिया पहुंचेगी. लगभग 26 घंटे 20 मिनट के इस सफर में ट्रेन 1,245 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस दौरान मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, वाराणसी और प्रयागराज समेत 18 स्टेशनों पर ठहराव होगा. ट्रेन में सामान्य, स्लीपर और एसी कोच लगाए जाएंगे ताकि लंबी दूरी की यात्रा आरामदायक हो सके.
ट्रेन नंबर 05212 सांगरिया-बरौनी स्पेशल
वापसी में ट्रेन नंबर 05212 सांगरिया से हर रविवार सुबह 5:30 बजे रवाना होगी और सोमवार सुबह 7:50 बजे बरौनी पहुंचेगी. यह ट्रेन भी 26 घंटे 20 मिनट का समय लेगी और समान 18 स्टेशनों पर रुकेगी.
बिहार से राजस्थान तक सुगम यात्रा
दिवाली और छठ पूजा के दौरान बिहार से राजस्थान जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है. रेलवे का मानना है कि इस स्पेशल ट्रेन से न केवल कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी, बल्कि पटना, वाराणसी और प्रयागराज जैसे बड़े स्टेशनों पर भी भीड़ का दबाव कम होगा.
बुकिंग में तेजी, IRCTC से करें टिकट रिजर्वेशन
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अग्रिम टिकट बुक करें, क्योंकि डिमांड ज्यादा रहेगी। टिकटें IRCTC वेबसाइट और ऐप पर उपलब्ध हैं. स्पेशल ट्रेन चलने से बिहार के यात्रियों को लंबे समय से महसूस हो रही ट्रेनों की कमी से राहत मिलेगी और त्योहारों पर घर लौटने या बाहर जाने की सुविधा और आसान होगी.
Also Read: पटना को ITC ग्रुप की बड़ी सौगात, राजधानी के इस इलाके में भी बनेगा शानदार 5 स्टार होटल
