Video: पटना के अस्पताल में कुख्यात चंदन को 30 सेकंड में मारी 14 गोली, फिर वीडियो बनाया और तब भागा मुख्य शूटर
Video: पटना के पारस अस्पताल में गुरुवार को पांच शूटर घुसे और इलाज के क्रम में भर्ती कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को गोलियों से भूनकर फरार हो गये. मुख्य शूटर मर्डर करने के बाद वीडियो बनाकर तब भागा.
पटना के पारस अस्पताल में गुरुवार को पांच अपराधी हथियार लेकर घुसे. अस्पताल के दूसरे फ्लोर पर कमरा नंबर 209 में बक्सर का कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा इलाज के क्रम में भर्ती था. पांचो अपराधी कमरे में घुसे और 30 सेकेंड के अंदर चंदन पर ताबड़तोड़ 14 गोली मारकर फरार हो गया.
CCTV में कैद हुए पांचो शूटर
घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. पांचो शूटरों की पहचान कर ली गयी है. चंदन आजीवन सजा काट रहा था और पैरोल पर बाहर आया था. बावसीर का इलाज कराने वह अस्पताल में भर्ती थी. मर्डर मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित हुई है. ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है.
ALSO READ: Bihar Rain Alert: बिहार का मौसम इस दिन तक बिगड़ा रहेगा, आज इन जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट…
हथियार लेकर कमरे में घुसे शूटर, बादशाह है मुख्य शूटर
पारस अस्पताल में गुरुवार की सुबह पांच हथियारबंद अपराधियों ने कुख्यात चंदन मिश्रा को मौत के घाट उतार दिया. सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है जिसमें पांचो अपराधी हथियार लेकर कमरे में प्रवेश करते और मर्डर करके फरार होते दिख रहे हैं. पांचो की पहचान हो चुकी है. मुख्य शूटर पटना का रहने वाल तौसिफ उर्फ बादशाह है. बाकी चार शूटर बक्सर के रहने वाले हैं.
मर्डर करने के बाद वीडियो बनाया
अपराधी इतने बेखौफ थे कि आराम से वो अस्पताल में हथियार लेकर घुसे. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि वो निर्भिक होकर कमरा नंबर 209 में घुसे. कमरे के नजदीक आकर गेट के बाहर ही हथियार निकाला. लोड किया और अंदर जाकर बेड पर लेटे चंदन मिश्रा को ताबड़तोड़ गोली मारी. बाद में चार अपराधी फौरन वापस भागे. लेकिन मुख्य शूटर कुछ देर अंदर ही रहा. उसने मर्डर के बाद वीडियो बनाया और उसके बाद आराम से टहलते हुए वहां से बाहर निकलकर भाग गया.
मुख्य शूटर के घर में छापेमारी
चंदन के साथ कमरे में एक अटेंडेट भी था. उसके पैर में भी छर्रा लगा है. वहीं अब शूटरों की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. मुख्य शूटर बादशाह के फुलवारीशरीफ स्थित घर को पुलिस ने खंगाला है. हालांकि किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस ने अबतक नहीं की है.
