विभिन्न छात्र संगठनों के कई उम्मीदवार हो गये फेल, अटेंडेंस का फंसा पेंच
पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू हो जायेगी. होली की छुट्टी के बाद कॉलेज व यूनिवर्सिटी 17 मार्च को ही खुलेगी.
-सेंट्रल पैनल के लिए अब तक उम्मीदवार तय नहीं होने से संगठन के सदस्य भी बचैन हैं
संवाददाता, पटनापटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू हो जायेगी. होली की छुट्टी के बाद कॉलेज व यूनिवर्सिटी 17 मार्च को ही खुलेगी. 17 से 19 मार्च तक नॉमिनेशन फॉर्म जमा लिया जायेगा. होली की छुट्टी होने से छात्र संगठन परेशान हैं. अध्यक्ष पद के लिए दावेदार नहीं मिल रहे हैं. एबीवीपी, छात्र जदयू, एआइएसएफ, आइसा, छात्र राजद, छात्र जाप, एनएसयूआइ के साथ अन्य छात्र संगठन अध्यक्ष पद के लिए चेहरे खोज रहे हैं. लेकिन चेहरा ही नहीं मिल पा रहा है. विभिन्न संगठनों के सदस्य व अधिकारी परेशान रहे. संगठनों की तरफ से कई फाइनल उम्मीदवार अंतिम समय में फेल हो गये हैं. इससे छात्र संगठनों की परेशानी बढ़ गयी है. उम्मीदवार फाइनल नहीं होने से 17 मार्च को कोई भी नामांकन होने की उम्मीद नहीं दिख रही है. कई उम्मीदवारों पर बात फाइनल होती है, तो उनका अटेंडेंस 75 प्रतिशत पूरा नहीं हो पा रहा है. इस कारण कॉलेज व विभाग से फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं हो पा रहा है. इसके लिए कई लोग पैरवी में जुट गये हैं.
18 तक मिलेगा नॉमिनेशन फॉर्म
नॉमिनेशन फॉर्म 17 और 18 मार्च तक मिलेगा. नॉमिनेशन फॉर्म 17, 18 और 19 मार्च को जमा लिया जायेगा. वहीं 20 मार्च को नॉमिनेशन फॉर्म की स्क्रूटनी की जायेगी. उम्मीदवारों की सूची 20 मार्च को जारी की जायेगी. विश्वविद्यालय की ओर से उम्मीदवारों की फाइलन सूची 24 मार्च को जारी की जायेगी. चुनाव 29 मार्च को होगा.
छुट्टी के बाद भी पटना में रहने वाले स्टूडेंट्स के बीच चला
कैंपेन
पटना यूनिवर्सिटी में गुरुवार को छुट्टी के बाद भी जनसंपर्क अभियान चलाया गया. छुट्टी के पटना के विभिन्न लॉज में रहने वाले स्टूडेंट्स से छात्र संगठनों ने जनसंपर्क अभियान चलाया. छात्र संगठन से जुड़े लोगों ने अलग-अलग हॉस्टल परिसर में और हॉस्टलों में जाकर जनसंपर्क किया. इसके साथ छात्र संगठन प्रत्याशी भी तलाशते नजर आये. सेंट्रल पैनल के लिए अब तक उम्मीदवार तय नहीं होने से संगठन के सदस्य भी बचैन हैं. सभी छात्र संगठन अपने-अपने तरीके से चुनाव प्रचार पूरे दिन करते रहे. छात्र जदयू, एबीवीपी, छात्र राजद, आइसा, एआइएसएफ व छात्र जनाधिकारी परिषद, एनएसयूआइ के सदस्यों ने पटना में रहने वाले छात्रों के बीच प्रचार अभियान जारी रखा. कैंपस पूरी तरह से चुनावी रंग में रंग चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
