Patna News : बसों के कागजात की जांच के लिए कल से चलेगा अभियान

ट्रैफिक पुलिस सोमवार को बसों की चेकिंग का अभियान चलायेगी. इस दौरान बस के फिटनेस, चालक के ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा व अन्य जरूरी कागजात की जांच की जायेगी.

By SANJAY KUMAR SING | August 10, 2025 1:28 AM

संवाददाता, पटना : बैरिया बस स्टैंड से जितनी भी बसें चलती हैं, वे अपने तमाम कागजात को दुरुस्त कर लें, क्योंकि सोमवार से ट्रैफिक पुलिस अभियान चलायेगी. इस दौरान तमाम कागजात की जांच की जायेगी. बस के फिटनेस, चालक के ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा व अन्य जरूरी कागजात की जांच की जायेगी. इसके लिए जीरो माइल व मसौढ़ी मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस की टीम तैनात रहेगी. अगर कागजात में कमी पायी गयी, तो वे सवारियों को आगे भी नहीं ले जा पायेंगी. शनिवार को ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान जीरो माइल व मसौढ़ी मोड़ का निरीक्षण करने पहुंचे. उनके साथ ट्रैफिक डीएसपी टू अनिल कुमार व जीरो माइल ट्रैफिक थानाप्रभारी नीरज कुमार ठाकुर भी उपस्थित थे. इस दौरान बस संचालकों व चालकों के साथ बैठक भी की और उन्हें कागजात को दो दिनों के अंदर सही कराने का निर्देश दे दिया है.

गायघाट पर हमेशा बस को चालायमान रखने का दिया निर्देश

गायघाट पर जाम की समस्या को लेकर ट्रैफिक एसपी ने बताया कि पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि गायघाट पर बसों को रुकने नहीं दें. वहां बसें हमेशा चलती रहें़ साथ ही मेट्रो द्वारा कहीं-कहीं पर जरूरत से अधिक घेराबंदी कर दी गयी है, जिससे सड़क संकरी हो गयी है. उसे ठीक करने के लिए मेट्रो को पत्र लिखा जायेगा.

पेंडिंग चालान होने के कारण सात बसें जब्त

बैरिया बस स्टैंड, जीरो माइल इलाके में ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को 115 बसों की चेकिंग की. इस दौरान सात ऐसी बसें पायी गयीं, जिनका चालान काफी दिनों से पेंडिंग था. इसके बाद उन सातों बसों को जब्त कर ट्रांसपोर्ट नगर में रखा गया है. साथ ही उन्हें चालान की राशि जमा करने के बाद बस छोड़ने की जानकारी दी गयी है. ट्रैफिक डीएसपी टू अनिल कुमार ने बताया कि शनिवार को भी चेकिंग की गयी और सात ऐसे बसें पायी गयीं, जिनका चालान पेडिंग था. सोमवार से बड़े स्तर पर अभियान चलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है