पटना में आंधी बारिश के कारण डाकबंगला पंडाल के समीप बना बुर्ज खलीफा गिरा, किशनगंज में भी भरभराया पंडाल

सोमवार को दिन में आयी तेज हवा व बारिश के कारण अन्य पंडालों को नुकसान हुआ है या नहीं, इसकी जानकारी लेने का जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह नेे निर्देश दिया. इसके बाद पटना के तमाम पंडालाें की जांच शुरू कर दी गयी

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2022 7:21 PM
undefined
पटना में आंधी बारिश के कारण डाकबंगला पंडाल के समीप बना बुर्ज खलीफा गिरा, किशनगंज में भी भरभराया पंडाल 6

पटना के डाकबंगला चौराहा मां दुर्गा के पंडाल के समीप बना दुबई के बुर्ज खलीफा बिल्डिंग का प्रतिरूप स्वागत द्वार सोमवार को तेज हवा व बारिश के कारण गिर गया. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

पटना में आंधी बारिश के कारण डाकबंगला पंडाल के समीप बना बुर्ज खलीफा गिरा, किशनगंज में भी भरभराया पंडाल 7

बुर्ज खलीफा बिल्डिंग की प्रतिरूप बांस और उसकी फट्टियों से बनाया गया था. सड़क पर गिरने के कारण दोनों फ्लैंक में आवागमन बाधित हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन की टीम के साथ ही कोतवाली थानाध्यक्ष संजीत कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और मलबा को हटा दिया गया.

पटना में आंधी बारिश के कारण डाकबंगला पंडाल के समीप बना बुर्ज खलीफा गिरा, किशनगंज में भी भरभराया पंडाल 8

इस दुर्घटना के कारण आयकर गोलंबर से डाकबंगला आने-जाने का मार्ग एक घंटे तक डिस्टर्ब रहा. उक्त बुर्ज खलीफा बिल्डिंग का प्रतिरूप स्वागत द्वार में बनाया गया था. इसके गिर जाने से कुछ देर तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

पटना में आंधी बारिश के कारण डाकबंगला पंडाल के समीप बना बुर्ज खलीफा गिरा, किशनगंज में भी भरभराया पंडाल 9

सोमवार को दिन में आयी तेज हवा व बारिश के कारण अन्य पंडालों को नुकसान हुआ है या नहीं इसकी जानकारी लेने का निर्देश पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने दिया. इसके बाद पटना के तमाम पंडालाें की जांच शुरू कर दी गयी और जहां थोड़ी-बहुत कमी पायी गयी, उसे ठीक करा दिया गया. साथ ही संबंधित अधिकारियों ने इससे संबंधित रिपोर्ट भी जिलाधिकारी को सौंप दी है.

पटना में आंधी बारिश के कारण डाकबंगला पंडाल के समीप बना बुर्ज खलीफा गिरा, किशनगंज में भी भरभराया पंडाल 10

वहीं किशनगंज में भी बारिश और तेज हवाओं के कारण भव्य पंडाल गिर गया. ये पंडाल खगड़ा कालू से गुजर रहे 11000 वोल्ट के तार पर भरभराकर गिरा. इस हादसे के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.