Bihar Board BSEB : बिहार बोर्ड इंटर की कॉपियों पर आज से शुरू होगा स्क्रूटनी का काम

बिहार बोर्ड इंटर की कॉपियों की स्क्रूटनी का काम शुक्रवार से शुरू करेगा. बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक उच्च माध्यमिक ने सभी जिलों के मूल्यांकन केंद्र निदेशक को पत्र लिखकर कहा है कि कॉपियों की स्क्रूटिनी का काम 12 जून से 18 जून के बीच पूरा करना है.

By Rajat Kumar | June 12, 2020 11:03 AM

पटना : बिहार बोर्ड इंटर की कॉपियों की स्क्रूटनी का काम शुक्रवार से शुरू करेगा. बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक उच्च माध्यमिक ने सभी जिलों के मूल्यांकन केंद्र निदेशक को पत्र लिखकर कहा है कि कॉपियों की स्क्रूटिनी का काम 12 जून से 18 जून के बीच पूरा करना है. इसके बाद रिपोर्ट तैयार कर उसकी सॉफ्ट कॉपी एक्सेल फॉर्मेट में सील बंद लिफाफे में 20 जून तक पटना भेजें.

जारी किये गये निर्देशों के अनुसार स्क्रूटनी के बाद सभी कॉपियों को बारकोड, विषयवार सजा कर रख लें ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके. स्क्रूटिनी के काम में लगे शिक्षक 25 अंक वाले कॉपियों के लिए 75 कॉपियों की जांच एक दिन में करेंगे. जबकि 25 अंक से अधिक अंक वाले 50 कॉपियों की जांच एक दिन में करेंगे. अंगीभूत कॉलेजों, प्लस टू विद्यालय के विषयवार शिक्षक जिनकी न्यूनतम सेवा डेढ़ साल की हो उन्हें स्क्रूटनी के लिए अपने स्तर से नियुक्त कर सकते हैं.

गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) बीएसईबी ने बिहार बोर्ड इंटर स्क्रूटिनी 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि मई में ही जारी कर दी थी. बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा स्क्रूटनी 2020 के लिए छात्र 8 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते थे और बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड बीएसईबी द्वारा 3 जून तक बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के अभ्यर्थियों से ऑनलाइन स्क्रूटनी के आवेदन कर सकते थे. बता दें कि बीएसईबी ने 24 मार्च को लॉकडाउन के दौरान इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित किया था, जिसकी वजह से स्क्रूटनी की प्रक्रिया को रोक दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version