बीएलओ को स्कूल आने की जरूरत नहीं

वे इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर मार्क ऑन ड्यूटी दिखाकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य कर सकते हैं.

By ANURAG PRADHAN | July 3, 2025 8:27 PM

संवाददाता, पटना मतदाता पुनरीक्षण कार्य में शिक्षकों को स्कूल आने की जरूरत नहीं हैं. वे इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर मार्क ऑन ड्यूटी दिखाकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य कर सकते हैं. जिले में लगभग तीन हजार शिक्षकों को बीएलओ के रूप में मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगाया गया है. ये बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य करेंगे. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि बीएलओ के रूप में कार्य कर रहे शिक्षकों को स्कूल आकर ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनायेंगे. पोर्टल के माध्यम से मार्क आन ड्यूटी दिखाकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है