बाइक सवार झपटमारों ने दो लोगों के 2.23 लाख रुपये उड़ाये

patna news: पटना सिटी. बाइक सवार बदमाशों ने दो को शिकार बनाते हुए दो लाख साढ़े 23 हजार रुपये उड़ा लिया है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 18, 2025 12:04 AM

पटना सिटी. बाइक सवार बदमाशों ने दो को शिकार बनाते हुए दो लाख साढ़े 23 हजार रुपये उड़ा लिया है. दोनों ही घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र में घटी है. कृष्ण नगर निवासी पंकज कुमार सिंह ने दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह बाइक से कुम्हरार पुल पर चढ़ रहे थे. इसी बीच में एक बाइक पर दो बदमाश तेजी से उसके पास पहुंचे और झपट्टामार बैग लेकर फरार हो गये. घटना के बाद शोर मचाते हुए पीछा किया, लेकिन पलक झपकते ही दोनों फरार हो गये. पीड़ित ने बताया कि बैग में एक लाख 24 हजार रुपये, दो मोबाइल फोन और जरूरी कागजात थे. दूसरी घटना इसी थाना के नालंदा मेडिकल कॉलेज के पास हुई. जब रामकृष्ण नगर निवासी अमन कुमार सिन्हा बाइक से गुजर रहे थे. इसी दौरान एक बाइक से दो बदमाश आये और जेब से पर्स और मोबाइल उड़ा लिया. पर्स में 99 हजार 500 रुपये थे.

घर में आ की चोरी, तोड़फोड़ का आरोप

पटना सिटी. अगमकुआं थाना के गांधी नगर निवासी कन्हैया प्रसाद ने घर में आकर चोरी व तोड़फोड़ करने की शिकायत थाना में दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि घर का ताला तोड़ दो लाख रुपये और कीमती सामान चोरी कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. इसमें परिजनों के खिलाफ ही मामला दर्ज कराया गया है. इधर बाइपास थाना के महारानी कॉलोनी निवासी सत्यम कुमार सिंह ने घर में चोरी होने की शिकायत की है. इसमें घर से साइकिल, दो लोहे का ग्रिल समेत अन्य सामान चोरी होने की बात कही गयी है. पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि चोरों ने दोबारा चोरी का प्रयास किया, लेकिन नींद खुल गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है