Bihar Weather: बिहार में जारी रहेगी अभी पछुआ हवा, तत्काल गर्मी से राहत नहीं

Bihar Weather: बिहार में अभी लोगों को गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है. राज्य के अधिकतर जिलों में लू चलने की आशंका है. कई शहरों के तापमान बढ़ने की बात कही जा रही है. लोगों को धूप में निकलने से परहेज करने को कहा जा रहा है.

By Ashish Jha | April 30, 2024 6:31 AM

Bihar Weather: पटना. बिहार के अधिकतर शहर भीषण गर्मी और लू से ग्रस्त हैं. गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. मौसम विभाग ने एक दर्जन से अधिक जिलों में हीटवेव की चेतावनी दी है. अगले एक दो दिनों तक लू चलने की बात कही जा रही है. सोमवार को बिहार के 26 जिलों में 40 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज किया गया. आने वाले 24 से 48 घंटे के अंदर मौसम में एक से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से भीषण गर्मी से खुद को सुरक्षित रखने का निर्देश जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार का मौसम गर्म एवं शुष्क बना रहा. मोतिहारी के साथ साथ पूर्णिया, सुपौल, दरभंगा, शेखपुरा एवं खगड़िया में उष्ण दिवस रिकॉर्ड किया गया.

22 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चली गर्म हवा

मुजफ्फरपुर में तपती गर्मी का तेवर बीते चार दिनों से बरकरार है. सोमवार को भी पारा 41 डिग्री के करीब रहा. दूसरी ओर बीते 24 घंटे में 10 किमी. प्रति घंटे से गर्म हवा की रफ्तार बढ़ने से लोगों काे सांस लेना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत 22.6 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री रहा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार फिलहाल गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है. आने वाले दिनो में पारा में और वृद्धि हो सकती है. 41 से 43 डिग्री तक पारा जाने की संभावना है.

तीन दिनों में बढ़े तीन डिग्री तक तापमान

बिहार कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार से ने बताया कि 30 अप्रैल से 4 मई के बीच भागलपुर के तापमान में वृद्धि बनी रहेगी. इस दौरान आसमान साफ रहेगा, बारिश की संभावना नहीं है. पश्चिमी हवा चलने की संभावना है, हवा की औसत गति 6 से 9 किमी प्रति घंटा रह सकती है. सोमवार को आसपास का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा की गति 7.86 किलोमीटर प्रतिघंटे की रही. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार मंगलवार को बिहार के जिलों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

लू के मरीज पहुंच रहे अस्पताल

भागलपुर के मायागंज अस्पताल के लू वार्ड में एक युवक को भर्ती कराया गया, जिसका इलाज चल रहा है. यह 18 वर्षीय युवक लोदीपुर का है. सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ राजू ने बताया कि सदर अस्पताल में भर्ती मरीज को सोमवार को छुट्टी दी गयी. इधर, बेहद गर्मी व लू के कारण काफी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं. सदर अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. सदर अस्पताल में लू से प्रभावित दस्त, पेचिश, पीलिया, हैजा, मस्तिष्क ज्वर और फूड प्वाइजनिंग के मरीज काफी संख्या में आ रहे हैं. डॉ सतीश कुमार सिन्हा ने बताया कि गर्मी में बहुत सावधान रहने की जरूरत है. अहले सुबह 8:00 बजे के बाद शाम 4:00 बजे तक घरों से बहुत जरूरी काम न हो, तो न निकलें. भरपूर मात्रा में पानी पिएं. शरीर को डी हाइड्रेट नहीं होने दें. बच्चों पर विशेष ध्यान रखें. बुजुर्गों पर भी विशेष ध्यान रखें. बाहर निकलते समय छाता या सिर पर तौलिया रखकर ही बाहर निकलें.

आरा का तापमान 44 डिग्री पर, गर्मी ने बढ़ायी मुश्किल

आरा में सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इस कारण सूर्य की गर्मी के कारण धरती तपने लगी. इससे आमजनजीवन पूरे दिन अस्त-व्यस्त रहा. वैसे तो गर्मी आज एक माह से पड़ रही है, लेकिन सोमवार के दिन सुबह आठ बजे के बाद ही तेज पछुआ हवा ने बढ़े हुए तापमान में और आग लगा दी. इससे कार्यालयों में काम करनेवाले लोग हों या फिर व्यवसाय करनेवाले, कृषि कार्य करनेवाले किसान हो या पशुपालक सब के सब परेशान रहे.

Next Article

Exit mobile version