Kal Ka Mausam: बिहार में 13 और 14 सितंबर को होगी भयंकर बारिश, दो जिलों में ऑरेंज और बाकी जिलों में येलो अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी
Kal Ka Mausam: बिहार को लेकर जारी किया मौसम पूर्वानुमान में पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले दो दिन तक यहां मौसम का हाल कैसा रहेगा. मौसम विभाग ने कई जिलों में अत्यधिक और कई जिलों में सामान्य बारिश होने की संभावना जताई है.
Kal Ka Mausam: बिहार में मौसम का मिजाज अगले दो दिनों तक सुहावना बना रहेगा. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में यह बात कही है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि 13 और 14 सितंबर को यहां के अररिया और किशनगंज जिले में अति भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में ठनका गिरनेऔर तेज हवा चलने की भी संभवना है.
बिहार के इन जिलों में येलो अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि आने वाले 48 घंटे के दौरान बिहार के 36 जिलों में बारिश हो सकती है. इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने के साथ-साथ मेघगर्जन और ठनका गिरने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने जिन जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है उनमें अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, सहारसा, समस्तीपुर, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल और वैशाली जिला शामिल है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
मौसम विभाग ने जारी की तात्कलिक चेतावनी
पटना मौसम विभाग ने तात्कालिक चेतावनी जारी करते हुए बताया कि अगले 3 घंटे के दौरान बिहार के भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका और मुंगेर जिले में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश और वज्रपात होने की संभावना है. खराब मौसम को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: दाखिल-खारिज और परिमार्जन प्लस पोर्टल पर हर आवेदन की एंट्री अनिवार्य, ऑफलाइन प्रक्रिया खत्म
नदियों का बढ़ रहा जलस्तर
लगातार हो रही बारिश की वजह से गंगा समेत दूसरे नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. गंगा नदी बेगूसराय में सड़क पर बह रही है. पश्चिम चंपारण के बगहा में गंडक बराज से 1 लाख 23 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया. इससे आसपास के इलाके में लोग काफी परेशान हो रहे हैं. नेपाल के पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश से कमला नदी भी रौद्र रूप में है.
इसे भी पढ़ें:13 को नड्डा, 15 को मोदी और 17 को शाह के दौरे से बिहार की राजनीति गर्माएगी BJP, क्या है पार्टी का प्लान
