Bihar Weather Today: 20 अगस्त से टूटेगा बारिश का सन्नाटा, रिकॉर्ड तोड़ बरसात की चेतावनी

Bihar Weather Today: उमस और पसीने से परेशान बिहार अब मूसलधार बारिश के लिए तैयार हो जाए—क्योंकि आसमान का मिजाज अचानक बदलने वाला है.

By Pratyush Prashant | August 19, 2025 6:09 AM

Bihar Weather Today: बिहार में इस बार मॉनसून का सफर अधूरा सा रहा है. कभी तपती धूप, कभी हल्की बूंदाबांदी, तो कभी बादलों की झलक मात्र. लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि अब तस्वीर बदलने वाली है. 20 अगस्त से राज्य में घनघोर बादल छा सकते हैं और 22-23 अगस्त को हालात इतने बिगड़ सकते हैं कि भारी से अति भारी वर्षा कई रिकॉर्ड तोड़ दे.

मॉनसून की वापसी का ट्रेलर

बीते दिनों बिहार का मौसम मिला-जुला रहा. कहीं धूप ने लोगों को बेहाल किया तो कहीं रात में हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिली. मौसम विभाग का कहना है कि 20 अगस्त से मॉनसून ट्रफ और चक्रवातीय गति की सक्रियता बढ़ेगी. इसका असर सबसे पहले उत्तरी और पूर्वी बिहार के जिलों—किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और चंपारण में दिखेगा.

ऑरेंज अलर्ट: 22-23 अगस्त सबसे अहम

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पहले ही 20 अगस्त से 27 अगस्त तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर 22 और 23 अगस्त को पूरे बिहार में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसका असर दक्षिण बिहार (पटना, गया, औरंगाबाद, कैमूर) से लेकर उत्तर बिहार (सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज, कटिहार) तक देखा जाएगा.

मानसून सीजन में 25% बारिश की कमी

अब तक बिहार में 498.9 मिमी बारिश ही दर्ज हुई है, जबकि सामान्य आंकड़ा 666.9 मिमी होना चाहिए था. यानी इस बार 25% कम वर्षा हुई है. 22 जिलों में बारिश की भारी कमी दर्ज की गई है—सीतामढ़ी में 56% तक कम, सुपौल और सहरसा में 54% और गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण जैसे जिलों में 40% से ज्यादा कमी. यही वजह है कि अगस्त के अंत तक होने वाली संभावित मूसलाधार बारिश को “सीजन सेटलर” कहा जा रहा है.

पटना और बाकी जिलों का हाल

फिलहाल पटना समेत ज्यादातर जिलों में उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है. मंगलवार को 35 डिग्री के आसपास तापमान दर्ज हुआ और रात को भी हल्की ठंडक ही महसूस हुई. दरभंगा फिलहाल सबसे गर्म जिला बना हुआ है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 20 अगस्त की शाम से पटना समेत कई जिलों में बूंदाबांदी शुरू हो सकती है, जो आगे चलकर तेज बारिश का रूप लेगी.

किसानों और आम लोगों के लिए सलाह

भारी बारिश की चेतावनी के बीच मौसम विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे खेतों में जलजमाव न होने दें और समय-समय पर फसलों की निगरानी करें. वहीं आम लोगों को सलाह दी गई है कि गरज-चमक के दौरान खुले मैदान, बिजली के खंभों और ऊंची इमारतों से दूर रहें. 40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना भी जताई गई है, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है.

Also Read: INDIA गठबंधन का शो ऑफ स्ट्रेंथ: राहुल-तेजस्वी का भाजपा पर सीधा वार, बोले- SIR यानी चोरी का नया तरीका