Bihar Weather Today: बिहार में गर्मी-उमस का कहर जारी, जानें कब से बदलेगा मौसम का मिजाज
Bihar Weather Today: बिहार में अगले चार दिनों तक तेज धूप और उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी. मौसम विभाग ने नौ जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, जबकि बाकी हिस्सों में शुष्क मौसम रहेगा. 21 अगस्त से मानसून फिर सक्रिय होगा और कई जिलों में बारिश की संभावना है.
Bihar Weather Today: बिहार के ज्यादातर जिलों में अगले तीन से चार दिनों तक तपिश और उमस भरा मौसम लोगों की परेशानी बढ़ाएगा. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहेगा और पछुआ हवा की वजह से दोपहर के समय गर्मी और ज्यादा चुभने लगेगी.
नौ जिलों में अलर्ट, बाकी 29 जिलों में गर्मी हावी
मौसम विभाग ने राज्य के 9 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है जहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं शेष 29 जिलों में शुष्क मौसम और तेज धूप से लोग बेहाल रहेंगे. शनिवार को पटना में चिलचिलाती धूप ने लोगों को घरों में कैद कर दिया, जबकि सुपौल में हल्के बादल जरूर नजर आए लेकिन बारिश नहीं हुई.
रात में भी नहीं मिलेगी राहत
आने वाले दिनों में रात का मौसम भी बेचैन करने वाला रहेगा. नमी का स्तर 60 से 70 प्रतिशत तक पहुंचने का अनुमान है, जिससे उमस बरकरार रहेगी. आंशिक बादल छाने के बावजूद तापमान में कोई खास गिरावट नहीं होगी.
21 अगस्त से बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के मुताबिक 21 अगस्त से बिहार में मानसून एक बार फिर सक्रिय होगा. मानसून ट्रफ रेखा दक्षिण की ओर खिसककर गया, नवादा, जमुई, लखीसराय, औरंगाबाद व रोहतास समेत कई जिलों से गुजरेगी. इससे इन इलाकों में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी. बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी भी बारिश की तीव्रता बढ़ाएगी.
दक्षिण बिहार में भारी बारिश की संभावना
21 से 27 अगस्त के बीच बिहार के कई हिस्सों में हल्की से भारी बारिश की संभावना है. खासकर दक्षिणी जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने निचले इलाकों और नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
पटना में फिलहाल तपिश ही सताएगी
राजधानी पटना में अभी लोगों को तपिश और उमस झेलनी होगी. अगले तीन-चार दिन आसमान साफ रहेगा और धूप तीखी होगी. नमी का स्तर 70 प्रतिशत तक पहुंचने से गर्मी और उमस की दोहरी मार जारी रहेगी.
Also Read: बिजली के बिल ने बुझा दिया घर का चिराग, 10 हजार रुपए के लिए बड़े भाई ने छोटे भाई की कर दी हत्या
