Bihar Weather: बिहार में अगले 48 घंटे आसमान से बरसेगी आफत की बारिश, इन 10 जिलों के लोगों को IMD की चेतावनी
Bihar Weather: बिहार में मौसम ने अचानक करवट ली है, जिससे लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन वज्रपात की घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी है. पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश और आसमानी बिजली गिरने की घटनाओं ने हालात गंभीर बना दिए हैं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है, ऐसे में सतर्कता ही सुरक्षा की कुंजी है.
Bihar Weather: बिहार में मौसम ने अचानक करवट ली है. पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जहां आग उगलती गर्मी से राहत दी है, वहीं वज्रपात के चलते चिंता भी बढ़ गई है. राज्य के विभिन्न हिस्सों में ठनका गिरने से अभी तक करीब 61 से अधिक लोगों की जान चली गई है. मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के लिए भी अलर्ट जारी किया है.
बारिश के साथ गरज-तड़क का दौर जारी
बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार, अगले 48 घंटों में राज्य के उत्तर और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है. किशनगंज, अररिया, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, सीतामढ़ी, भागलपुर, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
वहीं, दक्षिण और मध्य बिहार के जिलों- गया, नवादा, सासाराम, औरंगाबाद, बक्सर, जमुई, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, पटना, जहानाबाद, नालंदा समेत कई जिलों में वज्रपात और तेज गर्जन की संभावना जताई गई है.
इन 10 जिलों में तेज हवा के झोंके के साथ होगी बारिश
मौसम विभाग पटना के अनुसार, आज 11 तारीख को राज्य के 10 जिलों पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में तेज हवा के झोंके के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
सावधानी ही सुरक्षा
मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि मौसम खराब होने पर खुले मैदानों, पेड़ों या बिजली के खंभों के पास न रहें. किसानों को सलाह दी गई है कि खेतों में काम करते समय मौसम की स्थिति पर विशेष ध्यान दें.
इस बदले मौसम ने जहां तापमान को कुछ हद तक काबू में किया है, वहीं बिजली गिरने की घटनाओं ने लोगों को सतर्क रहने का संकेत भी दे दिया है. बारिश की यह राहत कहीं आफत में न बदल जाए, इसके लिए एहतियात बरतना बेहद जरूरी है.
Also Read: बिहार के एक ऐसे गांव की कहानी, जहां 111 साल में किसी एक व्यक्ति पर भी दर्ज नहीं है मुकदमा
