Bihar Weather: बिहार में प्रचंड गर्मी का कहर! हीट वेव का अलर्ट जारी, इस दिन से हो सकती है भारी बारिश

Bihar Weather: बिहार में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है. कई जिलों में लू जैसे हालात हैं और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक गर्मी और हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है.

By Abhinandan Pandey | April 24, 2025 6:38 AM

Bihar Weather: बिहार में गर्मी का प्रकोप चरम पर पहुंच गया है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में सूरज की तपिश और गर्म हवाओं ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है. 24 अप्रैल को राज्य के छह जिलों में हीट वेव की स्थिति बनी रही, वहीं बाकी जिलों में भी पारा 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 25 अप्रैल तक हालात ऐसे ही बने रहेंगे. ऐसे में दोपहर 12 से 3 बजे तक घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है.

पश्चिमी विक्षोभ दिखा सकता है असर

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम और पूर्वी बिहार में हवा के ऊपरी स्तर पर चक्रवाती सिस्टम सक्रिय है. वहीं, एक नया पश्चिमी विक्षोभ 26 अप्रैल से असर दिखा सकता है. जिससे राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. इससे गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.

भीषण गर्मी और वॉर्म नाइट्स की चेतावनी

फिलहाल, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और शिवहर में लू चल रही है और येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि, गया, पटना, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, भागलपुर, मुंगेर समेत दक्षिण और पश्चिम मध्य बिहार के जिलों में भीषण गर्मी और वॉर्म नाइट्स की चेतावनी जारी की गई है.

गया में तापमान पहुंचा 42.3 डिग्री सेल्सियस

गया में तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि पटना 41.2°C, वाल्मीकि नगर और मोतिहारी 41°C, गोपालगंज 40.9°C और शेखपुरा 40.8°C दर्ज किए गए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि नमी और बढ़ते तापमान के कारण “फील लाइक” टेम्परेचर और अधिक लग रहा है. मौसम विभाग ने लोगों से धूप में बाहर निकलने से बचने, पानी की मात्रा बढ़ाने और बच्चों-बुजुर्गों का खास ख्याल रखने की अपील की है.

Also Read: ये नया भारत है चुन-चुन कर मारेंगे, ऐसी मौत मारेंगे कि…, पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्रीय मंत्री का फूटा गुस्सा