बिहार में बारिश का सिस्टम कमजोर पड़ा, इस दिन से फिर करवट लेगा मौसम, होगी भारी बारिश…
Bihar Weather: बिहार में बारिश का सिस्टम फिर एकबार कमजोर पड़ा हुआ है. भारी बारिश के आसार फिलहाल दो दिन किसी जिले में नहीं है. लेकिन 21 अगस्त को तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है.
Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर पिछले कुछ दिनों से चला. 15 अगस्त को पटना समेत अन्य जिलों में मौसम का मिजाज सामान्य रहा. राजधानी पटना में भी हल्की धूप खिली रही. मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. खगड़िया, मुंगेर, बांका, बक्सर, कैमूर व आसपास के कई जिलों में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी हुआ है. भारी या अति भारी बारिश का अलर्ट अभी नहीं है.
बारिश का सिस्टम कमजोर पड़ा
बारिश के लिए जरूरी सिस्टम अब कुछ कमजोर हो चुका है. पिछले कुछ दिनों से जिस तरह भारी और अति भारी बारिश जिलों में हो रही थी, अब उस तरह का मौसम अभी फिलहाल नहीं रहेगा, ऐसा अनुमान है. आइएमडी के अनुसार दक्षिण-मध्य,उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व में कुछ जगहों पर आकाशी बिजली (ठनका) गिरने की संभावना है. इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में कल के लिए येलो अलर्ट जारी…
पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालपुर, सीवान, सारण, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार में कल यानी शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-7 तक pic.twitter.com/Rv85f1JVaX
— Mausam Bihar- IMD Patna (@imd_patna) August 15, 2025
शनिवार को इन जिलों में वज्रपात का अलर्ट
शनिवार को पटना समेत आसपास का मौसम सामान्य रहेगा. किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं हुआ है. वहीं चंपारण, सीतामढ़ी, अररिया, सुपौल, किशनगंज, सारण, गोपालगंज, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार समेत आसपास के कुछ जिलों में वज्रपात को लेकर शनिवार को अलर्ट जारी किया गया है.
21 अगस्त को इन जिलों में भारी बारिश के आसार
21 अगस्त को किशनगंज, अररिया और पूर्णिया में भारी बारिश की संभावना है. जबकि पूरे बिहार में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इधर, बिहार में बाढ़ से हालात बिगड़े हुए हैं. कई जिलों में बाढ़ का पानी शहर तक घुस चुका है. जबकि नदी, तालाब आदि लबालब भरे तो डूबने के मामले भी तेजी से बढ़े हैं. बीते दिनों कई लोगों की मौत डूबने से हो गयी. करीब 35 से अधिक लोगों की मौत पिछले तीन से चार दिन में डूबने से हुई है.
