Bihar Weather: बिहार में 2 मई तक भीषण आंधी-पानी का अलर्ट, आसमान से गिरेगी मौत की बिजली

Bihar Weather: बिहार में अगले चार दिनों तक आंधी-पानी का मौसम बना रहेगा. कई जिलों में तेज रफ्तार से हवा चलने और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बिहार के किन जिलों का तापमान कितना है. इसकी जानकारी भी आ गयी है. वेदर रिपोर्ट पढ़िए...

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 30, 2025 5:54 AM

Bihar Weather: बिहार का मौसम इन दिनों करवट ले चुका है. पिछले तीन दिनों से आंधी-बारिश की स्थिति बनी हुई है. प्रचंड गर्मी की मार के बीच तापमान अचानक नीचे गिरा है. 45 डिग्री के करीब जो पारा दर्ज हो रहा था वो अब 37 डिग्री के आसपास लुढ़ककर आया है. बिहार में मौसम का यह मिजाज अभी तीन-चार दिनों तक बना रहेगा. आइएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है. 30 अप्रैल को तेज रफ्तार में हवा के साथ ही आंधी-पानी और वज्रपात का अलर्ट है.

अगले चार दिनों तक बदला रहेगा मौसम, अलर्ट जारी

बिहार की मौसमी दशाएं अगले तीन-चार दिन अस्थिर बनी रह सकती है. आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, 30 अप्रैल को उत्तर-पूर्व, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार है. इस दौरान आंधी-पानी के साथ वज्रपात की आशंका है. इसके लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है. शेष इलाकों के उच्चतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक इजाफा होने की संभावना है.

ALSO READ: IAS संजीव हंस ने ली थी 1 करोड़ की रिश्वत! बिहार की जेल में बंद अफसर पर ED का एक और आरोप

अगले तीन दिनों तक आंधी-पानी का अलर्ट

आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार एक और दो मई को लगभग पूरे बिहार में मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान है. एक मई को पूरे राज्य में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है. इस दौरान आंधी-पानी की स्थिति बनी रहने के संकेत हैं. ठनका की भी आशंका है. इन सब मौसमी बदलाव के मद्देनजर राज्य मे ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

पारा गिरकर 37 डिग्री के करीब पहुंचा

मौसम विभाग के अनुसार, दो मई यानी शुक्रवार को उत्तरी बिहार में इसी तरह की मौसमी दशाओं के लिए ऑरेंज अलर्ट है. मंगलवार को राज्य में सबसे अधिक उचतम तापमान 37.8 डिग्री डेहरी में रहा. राज्य में औसत उच्चतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.

Bihar weather: बिहार में 2 मई तक भीषण आंधी-पानी का अलर्ट, आसमान से गिरेगी मौत की बिजली 2