Bihar Weather: अगले तीन घंटे में बिगड़ने वाला है मौसम, पटना समेत 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

Bihar Weather: पटना समेत 18 जिलों में अगले तीन घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. वज्रपात और बारिश के आसार यहां हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 22, 2025 3:48 PM

Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर एकबार करवट ले चुका है. शुक्रवार को पटना समेत कई जिलों में हल्की बारिश ने दस्तक दी. आसमान में बादल छाए हुए हैं और मौसम सुहाना बना हुआ है. इधर मानसून एकबार फिर से सक्रिय होता दिख रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में भी यह बताया गया था. शुक्रवार को पटना और सारण समेत कई जिलों में शाम तक बारिश और वज्रपात की संभावना देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में अलर्ट जारी…

IMD पटना ने शुक्रवार को सिवान, सारण,वैशाली, भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, जहानाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, बक्सर, और रोहतास में अगले तीन घंटे के अंदर मौसम बदल सकता है. वज्रपात और बारिश की यहां संभावना है. IMD पटना ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

ALSO READ: पटना में राशन डीलरों पर लाठीचार्ज और वाटर कैनन से प्रहार, प्रदर्शनकारी ने कॉलर पकड़कर DSP को खींचा

कल इन जिलों के लिए अलर्ट जारी…

IMD पटना ने 23 अगस्त के लिए बिहार के कई जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कैमूर, औरंगाबाद, गया और नवादा जिले में भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. रोहतास, बक्सर, भोजपुर, पटना और जमुई में भी बारिश के आसार हैं.