Bihar Rain Alert: बिहार में 15 अप्रैल को मौसम का ट्रिपल अटैक, कई जिलों में IMD का रेड अलर्ट, एक साथ कई आपदाओं की चेतावनी
Bihar Rain Alert: बिहार में बीते एक सप्ताह से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ है. एक तरफ प्रदेश में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है, तो दूसरी तरफ कई जिलों में ठनका ने लोगों की जान ले ली. बारिश होते ही लोग घरों में छिप जा रहे हैं. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 15 अप्रैल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
Bihar Rain Alert, संवाददाता, पटना: बिहार के मौसम में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 15 अप्रैल के लिए राज्य में मल्टी-हैज़र्ड वार्निंग (एक साथ कई प्रकार की मौसमीय आपदा की चेतावनी) जारी की है. इसमें तेज हवा, बारिश और ठनका (वज्रपात) की संभावना जतायी गयी है. खासकर उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार के जिलों को लेकर स्थिति गंभीर बतायी गयी है.
सोमवार को पूरे दिन बदलता रहा मौसम, शाम को झमाझम
सोमवार को पूरे दिन मौसम अस्थिर बना रहा. कई जगहों पर शाम को तेज बारिश हुई. सुबह से शाम छह बजे तक छह बार चेतावनी जारी करनी पड़ी. इनमें दो बार रेड अलर्ट, तीन बार ऑरेंज अलर्ट और एक बार यलो अलर्ट शामिल रहा. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बिहार इस समय बंगाल की खाड़ी में सक्रिय मौसमी सिस्टम, बढ़ती आद्रता और चक्रवातीय गतिविधियों के कारण मौसमीय संकट में फंसा है.
हवा की रफ्तार 70 किमी/घंटा तक पहुंची
सोमवार को राजगीर सहित मध्य बिहार के कई हिस्सों में तेज हवा की रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटा तक दर्ज की गयी. दक्षिण और उत्तर-मध्य बिहार में यह रफ्तार औसतन 60 किलोमीटर प्रति घंटा रही. पटना समेत कई जिलों में तेज बारिश के साथ वज्रपात की घटनाएं भी दर्ज की गयीं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
मौसम विभाग ने दी सतर्क रहने की सलाह
आइएमडी ने मंगलवार यानी 15 अप्रैल के लिए भी कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. कुछ स्थानों पर हवा की रफ्तार 70 किमी/घंटा से भी अधिक पहुंच सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को असुरक्षित स्थानों पर रुकने से बचने, बिजली के खंभों, पेड़ों और खुले मैदान से दूर रहने की सलाह दी है.
इसे भी पढ़ें: पुलिस को मिल चुकी है विधायक रीतलाल का धमकी भरा ऑडियो क्लिप, पेन ड्राइव से भी खुलेंगे राज
