बीपीएससी : परियोजना प्रबंधक के नौ पदों के लिए आवेदन शुरू, 29 जनवरी तक मौका

बीपीएससी ने उद्योग विभाग, बिहार के नियंत्रणाधीन बिहार उद्योग सेवा संवर्ग के अंतर्गत परियोजना प्रबंधक पदों पर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी है

By ANURAG PRADHAN | January 8, 2026 6:05 PM

संवाददाता, पटना

बीपीएससी ने उद्योग विभाग, बिहार के नियंत्रणाधीन बिहार उद्योग सेवा संवर्ग के अंतर्गत परियोजना प्रबंधक पदों पर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी है. आयोग की ओर से जारी आवश्यक सूचना के अनुसार कुल नौ पदों पर नियुक्ति की जानी है. इच्छुक व योग्य भारतीय अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बीपीएससी के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो चुकी है, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी निर्धारित की गयी है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किये जायेंगे. आयोग की सूचना में बताया गया है कि इस बहाली से संबंधित विस्तृत विज्ञापन, पात्रता शर्तें, आरक्षण नियम, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न तथा ऑनलाइन आवेदन भरने से जुड़े सभी आवश्यक निर्देश आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध हैं. अभ्यर्थियों को सलाह दी गयी है कि आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले वेबसाइट पर प्रकाशित विस्तृत विज्ञापन व निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें.

बीपीएससी की सहायक नगर नियोजन परीक्षा 30 जनवरी को, एकल पाली में होगी:

बीपीएससी ने सहायक नगर नियोजन पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार के अंतर्गत सहायक नगर नियोजन पदों पर नियुक्ति के लिए यह परीक्षा 30 जनवरी को आयोजित की जायेगी. आयोग के अनुसार परीक्षा एकल पाली में होगी. परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से दो बजे तक निर्धारित किया गया है. यह परीक्षा पटना स्थित जिला मुख्यालय परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. परीक्षा में ‘टाउन प्लानिंग’ विषय का प्रश्नपत्र लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है