अब 13 जनवरी तक भर सकेंगे निफ्ट प्रवेश परीक्षा का फॉर्म
निफ्ट ने सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.
-14 से 16 जनवरी तक लेट फाइन के साथ आवेदन का मौका
संवाददाता, पटनानिफ्ट ने सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 13 जनवरी तक बिना लेट फीस के आवेदन कर सकते हैं. तय तिथि तक आवेदन नहीं करने वाले स्टूडेंट्स लेट फाइन के साथ 14 से 16 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इस बार आवेदन शुल्क में भी कमी की गयी है, ओपन, ओबीसी (एनसीएल) और इडब्ल्यूएस वर्ग के लिए फीस 3000 से घटाकर 2000 रुपये और एसएसी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए फीस 1500 से घटाकर 500 रुपये कर दी गयी है.
आठ फरवरी को होगी प्रवेश परीक्षा
निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2026 का आयोजन आठ फरवरी को किया जायेगा. परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित की जायेगी. यह परीक्षा देश के 102 शहरों में सीबीटी और पेन-पेपर मोड में होगी. इच्छुक उम्मीदवार NIFT प्रवेश परीक्षा से जुड़ी जानकारी और आवेदन के लिए https://exams.nta.nic.in/niftee/ वेबसाइट पर जा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
