Bihar Weather: 13 और 14 अगस्त को इन जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है. इस बीच पटना मौसम विभाग की ओर से 13 और 14 अगस्त को कई जिलों में भयंकर बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है. इस दौरान बादल गरजने और ठनका गिरने की भी संभावना जताई गई. ऐसे में लोगों से सावधान रहने की अपील भी की गई है.

By Preeti Dayal | August 12, 2025 1:28 PM

Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इस बीच पटना मौसम विभाग की तरफ से 13 और 14 अगस्त को बिहार के कई जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 13 अगस्त को पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज और सीवान में भयंकर बारिश की चेतावनी है, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. जबकि पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, किशनगंज, खगड़िया और मुंगेर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया.

14 अगस्त को इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 14 अगस्त को 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया. साथ ही कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और नवादा में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है. इन जिलों में बादल गरजने और ठनका गिरने की संभावना जताई गई है. ऐसे में लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है. खासकर किसानों को खुले में नहीं रहने की सलाह दी गई. ऐसी स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग भी हाई अलर्ट मोड में है.

इन जिलों में अगले कुछ घंटों में होगी बारिश

इस बीच आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सीतामढी, शिवहर, मुजफ्फरपुर और मुंगेर जिले में अगले दो से तीन घंटे में जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात की भी संभावना जताई गई. साथ ही लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई.

नदियों का बढ़ रहा जलस्तर

दूसरी तरफ लगातार हो रही जोरदार बारिश के कारण नदियां उफान पर है. गंगा, कोसी, गंडक, पुनपुन, फल्गु, सोन समेत कई नदियां रौद्र रूप में है. लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ की स्थिति आ गई है. कई जगह बाढ़ का पानी आ जाने के कारण लोगों को उनका घर तक छोड़ना पर रहा. लोग दिन-रात भय के साए में गुजारने के लिए मजबूर हैं.

Also Read: Bihar Free Electricity: अब फ्री बिजली के बाद घर-घर मुफ्त सोलर पैनल भी लगवाएगी सरकार, संवाद में सीएम नीतीश से क्या बोले लोग?