Bihar Weather: बिहार में झुलसाने वाली गर्मी का कहर, लू के थपेड़ों से जनजीवन बेहाल, तापमान 40°C पार
Bihar Weather: बिहार में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. तेज धूप, लू के थपेड़े और 40°C के पार तापमान ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पछुआ हवाओं के चलते झुलसाने वाली गर्मी का अहसास और बढ़ गया है.
Bihar Weather: बिहार में इस साल गर्मी ने मार्च के महीने में ही अपना उग्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. पिछले दो दिनों से तेज धूप और लू के थपेड़ों ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आज भी अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जिससे राज्य के कई जिलों में “हॉट डे” जैसी स्थिति बनी रहेगी.
तेज पछुआ हवाओं से बढ़ी गर्मी की मार
राज्य में पछुआ हवाओं का दबदबा बना हुआ है, जिससे तापमान में मामूली गिरावट के बावजूद गर्मी की तीव्रता कम नहीं हो रही. कैमूर, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, गया, पटना, वैशाली समेत कई जिलों में हवा की गति 30 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है, जिससे लू का अहसास और बढ़ सकता है. वहीं, उत्तर-पूर्वी जिलों जैसे सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में हवा की दिशा पूर्वी रहने की संभावना है.
तापमान के नए रिकॉर्ड, गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं
बीते 28 मार्च को राज्य के डेहरी में सर्वाधिक 39.2°C अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जबकि पटना में न्यूनतम तापमान 24.9°C रहा. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.6°C जिरादेई में रिकॉर्ड किया गया. आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और अन्य मौसमी बदलावों के बावजूद फिलहाल लू का प्रकोप जारी रहेगा.
क्या कहता है मौसम पूर्वानुमान?
आईएमडी के मुताबिक, बिहार में गर्मी का असर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा. तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव हो सकता है, लेकिन राहत मिलने की संभावना नहीं है. विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में पछुआ हवाएं और गर्मी का असर और तेज हो सकता है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
कैसे करें गर्मी से बचाव?
विशेषज्ञों ने लोगों को तेज धूप में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, हल्के और सूती कपड़े पहनें और सीधे धूप के संपर्क में आने से बचें। विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों और हृदय रोगियों को सावधानी बरतने की जरूरत है.
