Bihar Weather: बिहार के इन 31 जिलों में 23 अप्रैल तक हीट वेव की चेतावनी, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर खत्म हो गया है और लोग फिर भीषण गर्मी की चपेट में हैं. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि 23 अप्रैल तक बिहार के 31 जिलों में भयंकर गर्मी पड़ सकती है. इस दौरान लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.

By Paritosh Shahi | April 21, 2025 5:40 PM

Bihar Weather: बिहार को लेकर जारी किये पूर्वानुमान में पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी दी है. इसमें बताया गया है कि राज्य के 31 जिलों में आने वाले दो दिनों में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है और लू यानी हीट वेव की स्थिति पैदा हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम के इस बदले मिजाज को देखते हुए पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

Imd alert

पटना समेत 30 जिलों में येलो अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 23 अप्रैल तक राजधानी पटना समेत खगरिया, गोपालगंज, सिवान, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी, शेओहर,मुजफ्फरपुर, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, सिवान, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, नवादा, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर, बेगुसराय, समस्तीपुर, वैशाली, नालंदा, भोजपुर, सारण में 40 से 42 डिग्री तक तापमान जा सकता है.

इससे दिन के साथ-साथ रात में भी गर्मी महसूस होगी. इस मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया कि वे सतर्क और सावधान रहें. पानी का सेवन करें और हाइड्रेशन मेंटन रखें.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इन जिलों में मौसम सामान्य रहने के आसार

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार सुपौल, कटिहार, पुर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, अररिया और किशनगंज में अगले दो दिनों तक तापमान सामान्य रहेगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार के युवाओं के लिए गुड न्यूज, जल्द भरे जायेंगे 49591 खाली पद, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश

बीते दिन गर्म रहा मौसम

20 अप्रैल को बिहार के सभी जिलों में दिन और रात दोनों समय के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली. गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. इस दिन सबसे ज्यादा तापमान गया में रिकॉर्ड किया गया, जहां पारा 39.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं रात के समय सबसे कम तापमान शेखपुरा में दर्ज हुआ, जो 19 डिग्री सेल्सियस रहा. (श्रीति सागर)