Bihar Train News: बिहार के इस जिले के लिए दिल्ली से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग
Bihar Train News: त्योहारी सीजन में ट्रेनों में भीड़भाड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का एलान किया जा रहा. इसी कड़ी में दिल्ली से सीतामढ़ी के बीच वीकली स्पेशल ट्रेन चलाई जायेगी. इस ट्रेन का परिचालन 2 अक्टूबर से 28 नवंबर तक होगा.
Bihar Train News: नवरात्र की शुरूआत 22 सितंबर से हो जायेगी. इसके बाद दीवाली और छठ महापर्व भी मनाया जायेगा. ऐसे में ट्रेनों में भीड़भाड़ की समस्या को देखते हुए एक के बाद एक स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली जंक्शन से सीतामढ़ी के बीच वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया गया है.
2 अक्टूबर से चलेगी वीकली स्पेशल ट्रेन
रेलवे की तरफ से बताया गया कि पैसेंजर्स की सहूलियत को देखते हुए दिल्ली जंक्शन से सीतामढ़ी जंक्शन के बीच एक वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है. दरअसल, 2 अक्टूबर से इस वीकली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. यह ट्रेन 27 नवंबर तक दिल्ली जंक्शन से सीतामढ़ी तक के लिए चलेगी. इसके बाद वापसी की आखिरी डेट 28 नवंबर है.
ट्रेन की टाइमिंग और रूट
ट्रेन की टाइमिंग और रूट की बात करें तो, ट्रेन नंबर 04010 दिल्ली जंक्शन से गुरुवार रात 11 बजकर 5 मिनट पर खुलेगी. इसके बाद अगले दिन रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर सीतामढ़ी जंक्शन पहुंच जायेगी. इसके बाद वापसी में गाड़ी नंबर 04009 सीतामढ़ी जंक्शन से शुक्रवार रात 11 बजकर 55 मिनट पर चलेगी और अगली रात करीब 11 बजकर 58 मिनट पर दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी. यह वीकली स्पेशल ट्रेन दिल्ली जंक्शन से 27 नवंबर तक सीतामढ़ी के लिए रवाना होगी.
दिल्ली और लखनऊ के बीच भी स्पेशल ट्रेन
जानकारी के मुताबिक, पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली और लखनऊ के बीच भी नई वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया. ट्रेन नंबर 04203 लखनऊ से हर सोमवार को सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर खुलेगी. इसका परिचालन 22 सितंबर से 24 नवंबर तक होगी. फिर यह उसी दिन शाम 6 बजकर 30 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इसके बाद नई दिल्ली से ट्रेन नंबर 04204 सोमवार रात करीब 8 बजकर 20 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर लखनऊ पहुंच जायेगी. इस ट्रेन का परिचालन 22 सितंबर से 24 नवंबर तक होगा.
