Bihar Train News: बिहार के इन दो जिलों में बनेगा रेल रिंग नेटवर्क, डिटेल में जानिए रेलवे की मेगा प्लानिंग

Bihar Train News: बिहार के लिए रेलवे ने बड़ी प्लानिंग कर ली है. पटना और भागलपुर जिलों में रेल रिंग नेटवर्क बनाया जायेगा. यह जानकारी बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी. इसके साथ ही रेल सुविधाओं को मजबूत करने के लिए नया टर्मिनल और रेल लाइन के निर्माण की भी तैयारी है.

By Preeti Dayal | September 30, 2025 8:08 AM

Bihar Train News: बिहार में रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने की खास प्लानिंग तैयार कर ली गई है. पटना और भागलपुर में रेल रिंग नेटवर्क बनाए जाने की योजना है. इसके अलावा नया टर्मिनल के साथ-साथ नयी रेल लाइन बनाने की भी प्लानिंग की गई है. इसे लेकर डिटेल में जानकारी बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दी.

रेल सुविधाओं को किया जा रहा मजबूत

जानकारी के मुताबिक, पटना में फतुहा, हाजीपुर, सोनपुर और दानापुर से गुजरते हुए फतुहा तक रिंग नेटवर्क बनाया जायेगा. इसके साथ ही भागलपुर की बात करें तो, कहलगांव, नौवगछिया, खगड़िया, मुंगेर, बरौनी और सुल्तानगंज से गुजरते हुए भागलपुर तक रेल रिंग नेटवर्क बनाए जाने की प्लानिंग है. इसके साथ ही रेल सुविधाओं को देखते हुए भी कई योजनाएं बनायी गई है.

रेल लाइन को दी गई मंजूरी

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की माने तो, पटना जंक्शन पर नया टर्मिनल, फतुहा में मेगा कोचिंग टर्मिनल और झाझा-डीडीयू के बीच तीसरी और चौथी लाइन बनाने की योजना है. इसके साथ ही बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड के लिए डबल लाइन को भी मंजूरी दी गई. मालूम हो सुल्तानगंज-कटोरिया नई रेल लाइन के लिए पहले ही स्वीकृति दे दी गई थी.

नवादा और नालंदा को नई गति

दरअसल, सोमवार को 3 नई अमृत भारत ट्रेनों और चार पैसेंजर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई. इस दौरान सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि रेल मंत्रालय की तरफ से नवादा और नालंदा के विकास को नई गति देने के उद्देश्य से 492.14 करोड़ की लागत से करीब 25.10 किलोमीटर लंबी नवादा-पावापुरी नई रेललाइन के निर्माण की मंजूरी दी गई. इससे बड़ा फायदा यह हो सकेगा कि दोनों जिलों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

पारसनाथ और पावापुरी के बीच बढ़ सकेगी कनेक्टिविटी

पारसनाथ और पावापुरी के बीच आना-जाना आसान हो सकेगा. इसके साथ ही सीधी पहुंच से जैन सर्किट में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही राजगीर और बिहार शरीफ के बीच कनेक्टिविटी भी बढ़ सकेगी. इस तरह से बड़ी खास योजना बिहार के लिए तैयार की गई है.

Also Read: Aaj Bihar ka Mausam: दुर्गा पूजा की रौनक पर भारी बारिश का साया, पूर्णिया-कटिहार समेत 20 जिलों में येलो अलर्ट