Bihar Train News: पटना-कोलकाता गरीब रथ अब बिहार के इस स्टेशन से खुलेगी, जानिए रूट और टाइमिंग

Bihar Train News: पटना-कोलकाता गरीब रथ का स्टेशन बदल गया है. अब यह ट्रेन बिहार के आरा जंक्शन से खुलेगी. ट्रेन का रूट और टाइमिंग भी जारी कर दिया गया है. इस ट्रेन के जरिये आरा के अलावा बक्सर और यूपी के यात्रियों को भी सहूलियत मिल सकेगी.

By Preeti Dayal | September 11, 2025 8:51 AM

Bihar Train News: पटना-कोलकाता गरीब रथ को लेकर बड़ा अपडेट है. यह ट्रेन अब आरा जंक्शन से खुलेगी. इसके साथ ही ट्रेन नंबर 12359/60 कोलकाता गरीब रथ अब 13127 और 13128 से जानी जायेगी. हफ्ते के 3 दिन ये ट्रेन चलेगी. आरा से हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 6.30 बजे खुलेगी. जबकि कोलकाता से 20.05 बजे खुलेगी.

लोगों द्वारा की गई मांग

जानकारी के मुताबिक, जिले के अग्रणी रेलयात्री संगठन आरा जंक्शन रेलफैन क्लब ने हाल ही में सांसद सुदामा प्रसाद और रेल अधिकारियों से मिलकर इन ट्रेन के आरा तक विस्तार को लेकर मांग की थी. साथ ही इसके लिए एक ज्ञापन भी जारी किया गया था. जिसके बाद यह बड़ा निर्णय लिया गया. इस फैसले से आरा के लोगों को तो सहूलियत मिलेगी ही लेकिन साथ में बक्सर और यूपी के यात्रियों को भी फायदा मिल सकेगा.

ट्रेन की टाइमिंग और रूट

ट्रेन के रूट और टाइमिंग की बात करें तो, आरा तक विस्तार होने से यह ट्रेन 12359/12360 के बदले 13127/13128 नंबर से जानी जाएगी. गाड़ी संख्या 13127 कोलकाता-पटना-आरा गरीबरथ एक्सप्रेस कोलकाता से 20.05 बजे खुलेगी और अपने निर्धारित ठहराव और समय के मुताबिक रुकते हुए 6.05 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. यहां से 6.15 खुलेगी कर 6.30 बजे दानापुर में भी रुकेगी. इसके बाद 7.45 बजे आरा पहुंचेगी.

आरा से खुलने पर ट्रेन की टाइमिंग

इसके बाद आरा से गाड़ी नंबर 13128 आरा-पटना-कोलकाता गरीबरथ एक्सप्रेस 18.30 बजे खुलेगी और 19.18 बजे दानापुर रुकते हुए 19.55 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. यहां से यह 20.05 बजे प्रस्थान कर यह ट्रेन अपने निर्धारित स्टॉपेज और समय के अनुसार रुकते हुए 5.30 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

फेस्टिवल सीजन से पहले बड़ा तोहफा

दरअसल, आरा जंक्शन पर यात्रियों का दबाव पहले से काफी बढ़ा है. इस बीच दशहरा, दीपावली और छठ पूजा को लेकर के रेलवे की तरफ से आरा जंक्शन को लेकर जो फैसला लिया गया, वो किसी तोहफे से कम नहीं. कई बार फेस्टिवल के समय ट्रेनों में भारी भीड़ होती है और वेटिंग लिस्ट लंबी होती है. यहां तक की रिग्रेट भी हो जाता है. ऐसे में इस मौके पर आरा जंक्शन को कोलकाता पटना गरीब रथ ट्रेन देना यात्रियों के लिए बेहद खास माना जा रहा है.

Also Read: Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार के 11 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, 72 घंटों के लिए IMD की चेतावनी