Bihar Train News: साउथ बिहार समेत कई ट्रेनें रद्द तो कई का बदला रूट, यहां देखिए शेड्यूल
Bihar Train News: आरा से चलकर वाया टाटानगर होते हुए दुर्ग जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस और टाटानगर से चलकर इतवारी जाने वाली इतवारी एक्सप्रेस आज से अलग-अलग तारीखों में कैंसिल रहेंगी. चक्रधरपुर मंडल में रेल विकास कार्य की वजह से रेलवे ने कुल 8 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है.
Bihar Train News: बिहार के आरा से चलकर वाया टाटानगर होते हुए दुर्ग जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस और टाटानगर से चलकर इतवारी जाने वाली इतवारी एक्सप्रेस आज से अलग-अलग तारीखों में कैंसिल रहेंगी.
चक्रधरपुर मंडल में होगा विकास कार्य
जानकारी के अनुसार, चक्रधरपुर मंडल में रेल विकास का काम किया जाएगा, ऐसे में रेलवे ने 8 ट्रेनों को रद्द किया है. वहीं, तीन ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी और चार ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों पर बीच में रद्द करते हुए शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है.
बीच में कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें
इस कड़ी में पटना से चलकर वाया टाटानगर होते हुए दुर्ग जाने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस व बड़बिल से चलकर हावड़ा जाने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस बीच में ही रद्द होगी. इसकी वजह से त्योहारी सीजन में दुर्ग व आरा सहित हावड़ा जाने में यात्रियों को परेशानी होगी.
रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
- 18109-18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस जो कि 11, 14, 18, 21, 25, 28 अक्टूबर जबकि 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29 नवंबर और 2, 6, 9, 13 व 16 दिसंबर को रद्द रहेंगी.
- 18175-18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया एक्सप्रेस जो कि 11, 14, 18, 21, 25, 287 अक्टूबर, जबकि 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29 नवंबर और 2, 6, 9, 13 व 16 दिसंबर को रद्द रहेंगी.
- 68029-68030 राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू ट्रेन 11, 14, 18, 21, 25, 287 अक्टूबर, जबकि 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29 नवंबर और 2, 6, 9, 13 व 16 दिसंबर को रद्द रहेंगी.
- 13288 आरा-दुर्ग साथ बिहार एक्सप्रेस : 14, 21, 28 नवंबर व 5 और 12 दिसंबर को रद्द रहेंगी.
- 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस : 15, 22, 29 नवंबर व 6 व 13 दिसंबर को रद्द रहेंगी.
- 18125-18126 राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस : 11, 18, 25 अक्टूबर, 1, 8, 15, 22, 29 नवंबर, 6 व 13 दिसंबर को रद्द रहेंगी.
- 18107 राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस : 14, 21, 28 अक्टूबर, 4, 11, 18, 25 नवंबर और 9 व 16 दिसंबर को रद्द रहेंगी.
- 18108 जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस : 15, 22, 29 अक्टूबर फिर 5, 12, 19, 25 नवंबर व 10 व 17 दिसंबर को रद्द रहेंगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें
- 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस : 10, 17, 24, 31 अक्टूबर और 7, 14, 21, 28 नवंबर फिर 5 और 12 दिसंबर को यह ट्रेन ईब से झारसुगुड़ा रोड, संबलपुर सिटी से कटक होकर चलेगी.
- 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस : 13, 20, 27 अक्टूबर और 3, 10, 17, 25 नवंबर फिर 8 व 15 दिसंबर को कटक से संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा से ईब होकर चलेगी.
- 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस : 13, 20, 27 अक्टूबर और 3, 10, 17, 24 नवंबर फिर 1, 8 व 15 दिसंबर को यह ट्रेन कांड्रा से सीनी होकर चलेगी. ये तीनों ट्रेनों टाटानगर नहीं जाएगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 292 करोड़ के इस फ्लाईओवर निर्माण में बाधा, डिजाइन फाइनल होने का इंतजार
