Bihar Train News: कटिहार-सिलीगुड़ी के बीच इस दिन से चलेगी पहली यात्री ट्रेन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
Bihar Train News: कटिहार और सिलीगुड़ी के बीच रेल कनेक्टिविटी का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को कटिहार-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जो इस रूट की पहली यात्री ट्रेन सेवा होगी.
Bihar Train News: कटिहार और सिलीगुड़ी के बीच लंबे इंतजार के बाद अब रेल कनेक्टिविटी का सपना पूरा होने जा रहा है. रेल मंत्रालय ने कटिहार-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस (15701/15702) को नियमित सेवा के रूप में शुरू करने का ऐलान किया है. इस ट्रेन का उद्घाटन 15 सितंबर, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा.
पहली यात्री सेवा किशनगंज-ठाकुरगंज-अररिया रेलखंड पर
यह ट्रेन किशनगंज के ठाकुरगंज और अररिया रेल लाइन पर चलने वाली पहली यात्री सेवा होगी. अब तक इस रूट से केवल मालगाड़ियां संचालित होती थीं. नई ट्रेन सेवा से सीमांचल और उत्तर बंगाल के बीच सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे व्यापार, शिक्षा और रोज़गार के अवसरों में इजाफा होगा.
समय और संरचना
- ट्रेन संख्या 15701 कटिहार-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस रोज़ सुबह 5:00 बजे कटिहार से चलेगी और 10:00 बजे सिलीगुड़ी जंक्शन पहुंचेगी.
- वापसी में 15702 सिलीगुड़ी-कटिहार एक्सप्रेस दोपहर 12:30 बजे सिलीगुड़ी से रवाना होकर शाम 6:00 बजे कटिहार पहुंचेगी.
यात्रा अवधि मात्र 5 घंटे होगी
ट्रेन में कुल 10 कोच होंगे, जिनमें 8 सामान्य, 1 पावर कार और 1 लगेज-कम डिब्बा शामिल है. इसका प्राथमिक रखरखाव कटिहार में होगा.
20 छोटे-बड़े स्टेशनों पर ठहरेगी
इस ट्रेन का रूट छोटे कस्बों और बड़े शहरों को जोड़ते हुए कुल 20 स्टेशनों पर ठहरेगा. इनमें पूर्णिया, अररिया कोर्ट, जलालगढ़, ठाकुरगंज, गलगलिया, नक्सलबाड़ी और बाघडोगरा जैसे अहम स्टेशन शामिल हैं. इससे स्थानीय यात्रियों, खासकर व्यापारियों और छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी.
आर्थिक गतिविधियों को मिलेगा बल
रेल अधिकारियों का मानना है कि इस ट्रेन से कटिहार और सिलीगुड़ी के बीच यात्रा समय कम होगा. सीमांचल और उत्तर बंगाल के बीच व्यापारिक आवाजाही तेज होगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. उद्घाटन के लिए इसे विशेष ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा, बाद में इसे नियमित टाइमटेबल में शामिल किया जाएगा.
स्थानीय लोगों में उत्साह
कटिहार और किशनगंज के लोग इस पहल को ऐतिहासिक मान रहे हैं. किशनगंज के एक स्थानीय लोगों ने कहा कि, “यह ट्रेन हमारी यात्रा को आसान बनाएगी और समय की बचत होगी. लंबे समय से इस सेवा की मांग की जा रही थी, अब वह पूरी हो गई.” रेल मंत्रालय ने अधिकारियों को ट्रेन संचालन से जुड़े सभी पहलुओं की निगरानी और सुनिश्चित अनुपालन का निर्देश दिया है.
