Bihar Train News: बिहार की इन 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय में विस्तार, दिसंबर तक मिलेगी नॉन स्टॉप सुविधा
Bihar Train News: त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया और 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय में विस्तार किया गया. अब रेलवे यात्रियों को दिसंबर तक नॉन स्टॉप सुविधा मिलेगी. जिन ट्रेनों के परिचालन समय में विस्तार किया गया, आइये जानते हैं...
Bihar Train News: दीवाली-छठ जैसे प्रमुख त्योहारों की शुरूआत होने वाली है. त्योहारों को लेकर दूसरे राज्यों में रहने वाले लोग बड़ी संख्या में बिहार लौटते हैं. ऐसे में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ और मांग को देखते हुए वर्तमान में चल रही 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार कर दिया गया है. अब ये ट्रेनें पूजा स्पेशल के रूप में परिचालित की जायेंगी.
इन ट्रेनों का किया गया विस्तार
03697 गया-दिल्ली स्पेशल 16 सितंबर से 29 नवंबर तक चलेगी, 03257 दानापुर-आनंद विहार विशेष 5 अक्टूबर से 30 नवंबर, 03258 आनंद विहार-दानापुर 6 अक्टूबर से 1 दिसंबर, 07419 चर्लपल्ली-बक्सर स्पेशल 6 सितंबर से 29 नवंबर, 07420 बक्सर-चर्लपल्ली स्पेशल 8 सितंबर से 1 दिसंबर, 03253 पटना-चर्लपल्ली स्पेशल 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर, 07255/07256 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल 3 अक्टूबर से 2 जनवरी और 04813 भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल 1 अक्टूबर से 26 नवंबर तक चलेगी.
ये सभी ट्रेनों की भी बढ़ी परिचालन अवधि
04814 दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल 2 अक्टूबर से 27 नवंबर, 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल 29 दिसंबर, 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल अब 30 दिसंबर तक, 09045 उधना-पटना स्पेशल अब 26 दिसंबर, 09046 पटना-उधना 27 दिसंबर तक हर शनिवार को चलेगी, 09031 उधना-जयनगर स्पेशल 28 दिसंबर तक रविवार को चलेगी, 09032 जयनगर-उधना स्पेशल 29 दिसंबर तक सोमवार को चलेगी, 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना स्पेशल 25 दिसंबर तक, 09344 पटना-डॉ. अम्बेडकर नगर स्पेशल अब 26 दिसंबर, 05297 पाटलिपुत्र-बलिया स्पेशल 30 नवंबर तक हर रोज और 05298 बलिया-पाटलिपुत्र स्पेशल अब 30 नवंबर तक हर रोज चलेगी.
दो ट्रेनें इस हाल्ट पर रुकेंगी…
इसके अलावा किऊल-गया रेलखंड पर स्थित गारो बिगहा हाल्ट और डेढ़गांव हाल्ट पर गाड़ी से 63322 गया-किऊल मेमू और 63315 झाझा-गया मेमू का प्रायोगिक तौर पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी नंबर 63322 गया-किऊल मेमू 12:08/12:09 बजे गारो बिगहा हॉल्ट और 13:07/13:08 बजे डेढ़गांव हाल्ट पर रुकते हुए आगे बढ़ेगी.
Also Read: Pitru Paksha 2025: बिहार में आज से पितृपक्ष मेले की शुरूआत, 21 सितंबर तक हर रोज मिलेगी खास व्यवस्था
