Bihar Train: नवरात्र मेले पर रेलवे की विशेष तैयारी! पांच जोड़ी ट्रेनों को मिला नया स्टॉपेज
Bihar Train: नवरात्र मेले के अवसर पर रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है. इस कड़ी में मैहर स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों को अस्थायी ठहराव दिया गया है. रेलवे ने यह कदम मेले के दौरान होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखकर उठाया है.
Bihar Train: नवरात्र मेले के अवसर पर रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है. इस कड़ी में मैहर स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों को अस्थायी ठहराव दिया गया है. रेलवे ने यह कदम मेले के दौरान होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखकर उठाया है. मिली जानकारी के अनुसार सभी ट्रेनें मैहर स्टेशन पर पांच मिनट रुकेंगी, ताकि यात्रियों को मां शारदा के दर्शन के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित हो सके. भारतीय रेलवे द्वारा की गई इस विशेष तैयारी का यात्रियों को फायदा मिलेगा.
मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस
इस कड़ी में मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस 22 से 29 सितंबर तक सुबह 11:40 बजे पहुंचकर 11:45 बजे प्रस्थान करेगी. वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 27 सितंबर से 4 अक्टूबर तक दोपहर 3:05 बजे पहुंचकर 3:10 बजे प्रस्थान करेगी.
धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस
धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस 22 सितंबर से 6 अक्टूबर तक रात 10:25 बजे पहुंचकर 10:30 बजे प्रस्थान करेगी. कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक शाम 5:20 बजे पहुंचकर 5:25 बजे प्रस्थान करेगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 22 से 29 सितंबर तक सुबह 10:40 बजे पहुंचकर 10:45 बजे प्रस्थान करेगी. रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 27 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सुबह 11:20 बजे पहुंचकर 11:30 बजे प्रस्थान करेगी.
पूर्णा जं.-पटना एक्सप्रेस
पूर्णा जं.-पटना एक्सप्रेस 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सुबह 10:40 बजे पहुंचकर 10:45 बजे प्रस्थान करेगी. पटना-पूर्णा जं. एक्सप्रेस 27 सितंबर से 4 अक्टूबर तक शाम 5:15 बजे पहुंचकर 5:20 बजे प्रस्थान करेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस
बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस 22 से 29 सितंबर तक दोपहर 3:05 बजे पहुंचकर 3:10 बजे प्रस्थान करेगी. पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 24 सितंबर से 1 अक्टूबर तक सुबह 8:15 बजे पहुंचकर 8:20 बजे प्रस्थान करेगी.
इसे भी पढ़ें: Sonpur Mela 2025: मेले के दौरान यात्रियों को नहीं होगी परेशानी, सोनपुर-हाजीपुर स्टेशनों पर मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
